पाक को हरा इंग्लैंड ने दूसरी बार T20 World Cup किया अपने नाम

England beat Pakistan to win World Cup for the second time

नई दिल्ली: बेन स्टोक्स की झुझारू पारी के दम पर इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में 05 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया है। इंग्लैंड का यह दूसरा T20 World Cup टाइटल है, इससे पहले उन्होंने साल 2010 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर को बेन स्टोक्स की नाबाद 52 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने 06 गेंद शेष रहते जीत लिया।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप साल 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान के लिए टॉप स्कोरर शान मसूद रहे जिन्होंने 38 रन बनाए, वहीं उनके बाद बाबर आजम ने 32 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सैम कुर्रन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, वहीं आदिल रशिद और क्रिस जॉर्डन को दो-दो सफलताएं मिली।

इंग्लैंड 

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद

मुंबई एयरपोर्ट पर ‘King Khan’ के बॉडीगार्ड को रोका, चुकाने पड़े फाइन

पाकिस्तान 

 बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *