मेरठ: मेरठ के एक कॉलेज में 12वीं के छात्रों ने अपनी शिक्षिका के साथ भद्दी बदतमीजी की। छात्रों की इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुआ है। जिसके बाद स्कूल टीचर ने इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिक्षिका की शिकायत पर 04 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। टीचर से छेड़खानी करने वाले तीनों छात्रों के कॉलेज से नाम काट दिए गए। इस मामले के आरोपियों में एक भाई-बहन भी शामिल हैं, छात्रों पर अश्लील टिप्पणियां करने, जान से मारने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
इस पूरे मामले के 02 वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस मामले में चारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक ये मामला किठौर थाना क्षेत्र के राधना इनायतपुर गांव के एक स्कूल का है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि रविवार को दर्ज लिखित शिकायत में 27 वर्षीय टीचर ने आरोप लगाया कि 12वीं कक्षा के कुछ छात्र उसे काफी वक्त से परेशान कर रहे थे। किठौर पुलिस थाने के एसएचओ अरविंद मोहन शर्मा के कहा कि ऐसा आरोप है कि छात्रों ने टीचर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे।
वाराणसी में दिखा PM Modi का साउथ इंडियन ‘लुंगी’ लुक
शिक्षिका ने आरोप लगाया कि 24 जून को तब सारी हद पार कर दी गई जब छात्रों ने स्कूल परिसर के अंदर मुझसे आई लव यू कहा और उन्होंने इसका एक वीडियो रिकॉर्ड किया। इसके बाद उन्होंने क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि कक्षा के भीतर मेरे खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। SHO अरविंद मोहन शर्मा ने कहा कि छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनकी उम्र करीब 16 वर्ष है। मेरठ पुलिस ने रविवार को ट्वीट किया था कि चारों छात्रों को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।