International Trade Fair: सबसे आकर्षक रही खादी इंडिया पवेलियन, हुई रिकॉर्ड बिक्री

International Trade Fair: Khadi India Pavilion was the most attractive

नई दिल्ली: खादी इंडिया पवेलियन ने नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले (International Trade Fair)के दौरान 12.06 करोड़ रूपये की बिक्री कर कीर्तिमान बनाया। हस्‍त निर्मित उत्‍कृष्‍ट उत्‍पादों को दिखाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने व्‍यापार मेले में खादी इंडिया पवेलियन लगाया था। इस पवेलियन में खादी कारीगरों ने कारीगर कला, सांस्कृतिक विविधता और पारंपरिक शिल्प के साथ लघु उद्योगों के प्रतिनिधियों द्वारा 200 से अधिक स्टालों को लगाया गया था। साथ ही इसमें लोगों को खादी प्रेमियों से मिलने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्राहकों की रुचि जानने का भी मौका मिला।

खादी इंडिया पवेलियन ने लोगों की किया आकर्षित

खादी इंडिया पवेलियन में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ सेल्‍फी प्‍वाइंट आगुन्‍तकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्‍द्र रहा। इसलिए यह अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में सबसे अधिक आकर्षक बनी। खादी इंडिया पवेलियन को प्रधानमंत्री के विजन “वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल” के दृष्टिकोण पर बनाया गया था। खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा लगी खादी इंडिया पवेलियन में कई गणमान्य व्यक्तियों, राजनयिकों व दूतावासों के उच्चायोगों और संसद सदस्यों के अलावा लाखों दर्शकों ने भी इसका दौरा किया था।

जानें क्यों हुई रिकॉर्ड बिक्री

International Trade Fair: Khadi India Pavilion was the most attractive

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला- 2022 के खादी इंडिया पवेलियन में ग्रामीण खादी कारीगरों द्वारा बने प्रीमियम खादी वस्त्रों, पश्चिम बंगाल से मलमल खादी, जम्मू और कश्मीर से पश्मीना, गुजरात से पटोला रेशम, बनारसी रेशम, भागलपुरी रेशम, पंजाब से फुलकारी, आंध्र प्रदेश से कलमकारी और कई अन्य प्रकार के कपास, रेशम और ऊनी कपड़ों की खरीददारी से इस पवेलियन ने 12.06 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की।

युवाओं को हस्त लघु उद्योग समझने का मिला अवसर

युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए इस पवेलियन में चरखा द्वारा कपास से सूत बनाने, मिट्टी के बर्तन बनाने, अगरबत्ती बनाने आदि को लाइव दिखाया जा रहा था। साथ ही इस पवेलियन में विशेष ‘फेसिलिटेशन डेस्क’ के माध्यम से युवाओं को खादी ग्रामोद्योग आयोग के स्वरोजगार अपनाने और ‘नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी प्रदाता’ बनने की योजनाओं को जानने का मौका मिला।

बता दें कि भारतीय खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2022 में बेहतरीन दस्तकारी खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए प्रगति मैदान के हॉल नं 3 में खादी इंडिया पवेलियन लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *