मुंबई: सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा ठगी मामले में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अब आमने सामने आ गई हैं। नोरा ने जैकलीन के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया हैं। नोरा का आरोप हैं कि कई कारणों की वजह से जैकलीन उनकी इमेज खराब करना चाहती हैं। इतना ही नोरा फतेही ने कई मीडिया हाउसेस पर भी मानहानि का केस किया हैं।
Nora ने Jacqueline पर लगाए गंभीर आरोप
नोरा ने अपनी याचिका में कहा- ‘जैकलीन अपना फायदा देखते हुए उन्हें आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की हैं, क्योंकि वो दोनों एक ही इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं।’ नोरा ने यह मुकदमा तब दायर किया हैं, जब हाल ही में जैकलीन ने PMLA कोर्ट में जैकलीन ने लिखित में दिया था कि ED ने उन्हें फंसाया हैं, जबकि नोरा फतेही जैसे सेलेब्स ने भी सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट लिए, लेकिन ED ने गवाह बना दिया।
ED ने जैकलीन और नोरा दोनों को ही मनी लॉन्ड्रिंग के मामले पूछताछ के लिए कई बार बुलाया हैं। अभी तक मामले को लेकर कोई खास जानकारी नहीं सामने आई हैं। पटियाला कोर्ट 19 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई करेगा।
नोरा ने सुकेश के साथ कॉन्टेक्ट से किया इनकार
नोरा ने अपनी याचिका में दावा किया कि उनका सुकेश के साथ कोई डायरेक्ट कॉन्टैक्ट नहीं हैं। वो उन्हें केवल उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए जानती हैं। इतना ही नहीं नोरा ने सुकेश की तरफ से गिफ्ट मिलने के आरोपों को भी गलत ठहराया हैं। नोरा का कहना हैं कि मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी रेप्यूटेशन को ठेस पहुंची हैं, जिसके लिए जैकलीन जिम्मेदार हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा हैं सरकारी गवाह
करीब 10 दिन पहले ठगी के मामले में ED ने नोरा से पूछताछ की थी। उस दौरान नोरा ने जांच एजेंसी को बताया था कि उनके जीजा बॉबी को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 65 लाख रुपए की BMW कार गिफ्ट की थी और वो सुकेश से हमेशा वॉट्सऐप के जरिए ही बातचीत करती थीं। फिर नोरा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि जब सुकेश ने बार-बार फोन किया तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद उन्होंने सुकेश से सभी संपर्क तोड़ दिए। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 सेक्शन 50(2) और 50(3) के तहत नोरा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया था। इसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया था। हालांकि नोरा इस केस की सरकारी गवाह बन चुकी हैं।