IND vs BAN का पहला टेस्ट मैच का 04 दिन आज, बांग्लादेश का स्कोर 272/6

IND vs BAN first test match day 04 today

चटग्राम: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटग्राम में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में चार दिन का खेल हो चुका हैं। बांग्लादेश ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन की जरूरत हैं। वहीं, भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए चार विकेट लेने हैं।

चौथे दिन खत्म

चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका हैं। बांग्लादेश ने 513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं। यह मैच जीतने के लिए बांग्लादेश को 241 रन की जरूरत हैं। वहीं, टीम इंडिया को चार विकेट लेने हैं। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 40 और मेहदी हसन मिराज नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। यह बांग्लादेश की आखिरी जोड़ी हैं, जो बल्लेबाजी कर सकती हैं। इसके बाद गेंदबाजों का आना बाकी हैं। ऐसे में बांग्लादेश के जीतने की उम्मीदें काफी कम हैं, वहीं भारत को जीत के लिए इस जोड़ी को तोड़ना जारूरी हैं। इसके बाद टीम इंडिया आसानी से मैच अपने नाम कर सकती हैं।

IND vs BAN first test match day 04 today

आज के दिन भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिए। वहीं, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने शतक लगाया। नजमुल हसन ने 67 रन की बेहतरीन पारी खेली।

बांग्लादेश का स्कोर 250 रन के पार

06 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 250 रन के पार जा चुका हैं। कप्तान शाकिब और मेहदी हसन मिराज तेजी से रन बना रहे हैं और भारतीय गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दे रहे हैं। यह जोड़ी अब मैच खत्म करने के इरादे से खेल रही हैं। हालांकि, बांग्लादेश के सामने अभी भी बहुत बड़ा लक्ष्य हैं।

हसन का शतक पूरा

IND vs BAN first test match day 04 today

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने अपना शतक पूरा कर लिया हैं। उन्होंने 219 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया हैं। उनके शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश का स्कोर 200 रन के पार जा चुका हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया हैं और उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जो अपने पहले ही मैच में शतक लगाने में कामयाब रहे हैं।

देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11

IND

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

BAN

जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *