सिद्दड़: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच Encounter, 4 आतंकी मार गिराए गए

Siddar: Encounter between security forces and terrorists

जम्मू: जम्मू शहर के साथ सटे सिद्दड़ा इलाके में बुधवार तड़के सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं। चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और हथियार भी मिले हैं। मौके पर पुलिस, CRPF और सेना की टीमें मौजूद हैं। अभी संबंधित क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सिद्दड़ा में पुलिस पोस्ट पर संदिग्ध ग्रेनेड हमला किया गया था।

सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

मीडिया खबरों के मुताबिक सिद्दड़ा पुल के पास नाके पर सुबह करीब 7:30 बजे पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए ट्रक नंबर- जेके 18- 1226 को रोका। पुलिस को देख चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, ट्रक में बैठे अन्य लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इसमें 04 दहशतगर्दों को मार गिराया गया है। चारों के शव बरामद कर लिए हैं। मौके पर से 07 ऐक 47, तीन पिस्टल और M-4 राइफल भी मिली है। कहा जा रहा है कि ट्रक कश्मीर घाटी के कुलगाम के गुलाम मोहम्मद खान के नाम रजिस्टर्ड है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।

6 दिसंबर को सिद्दड़ा में किया गया था हमला

गौरतलब है कि सिद्दड़ा पुल के पास 06 दिसंबर देर रात आतंकियों ने पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया था। पुल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर यह हमला किया गया था। हालांकि हमलावर चूक गए और ग्रेनेड पास के एक बिजली के खंभे और पेड़ के बीच जा गिरा। खंभे पर छर्रे के निशान आज भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *