Adani पर पहली बार बोले गृह मंत्री अमित शाह- छिपाने जैसा कुछ नहीं

Amit Shah spoke on Adani for the first time–nothing to hide

नई दिल्लीः हिंडनबर्ग-अडाणी विवाद(Hindenburg-Adani Controversy) पर गृहमंत्री अमित शाह ने पहली बार बयान दिया हैं। उन्होंने मंगलवार को ANI पॉडकास्ट पर दिए इंटरव्यू में कहा कि इस पर कोई कमेंट करना सही नहीं होगा, क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं। लेकिन इतना जरूर कहा कि इसमें ‌BJP के लिए छिपाने जैसी कोई बात नहीं हैं और न ही डरने की जरूरत हैं।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद राहुल गांधी समेत विपक्ष ने BJP पर अडाणी का बचाव करने के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर संसद से सड़क तक प्रदर्शन भी किया हैं।

जानिए क्या है हिंडनबर्ग-अडाणी से जुड़ा मामला

25 जनवरी को अडाणी ग्रुप की कंपनियों के बारे में अमेरिका की ‘हिंडनबर्ग’ कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट का टाइटल हैं- ‘दुनिया का तीसरा सबसे अमीर आदमी किस तरह कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा धोखा कर रहा है’। इसमें आरोप लगाए कि अडाणी ग्रुप ने शेयर मार्केट में हेराफेरी करके अपने शेयरों की कीमत बढ़वाई हैं। अडाणी ने अपनी हैसियत से ज्यादा कर्ज ले रखा हैं। ग्रुप की कई कंपनियों ने तो अपने शेयर तक गिरवी रखकर कर्ज लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *