काबुल: तालिबान ने अफगानिस्तान से इस्लामिक स्टेट (IS) को खत्म करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। अफगान खामा प्रेस समाचार एजेंसी के हवाले से स्पुतनिक ने बताया कि तालिबान काबुल की राजधानी क्षेत्र में आईएस की स्थानीय शाखा और पूर्व में पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर स्थित नंगरहार पर कार्रवाई करेगा।
ये ऑपरेशन नंगरहार के मुख्य शहर जलालाबाद में दो सप्ताह के रक्तपात के बाद शुरू हुआ। तालिबान के ठिकानों पर कम से कम तीन बंदूक और बम हमलों में कई लड़ाके और नागरिक मारे गए थे। तालिबान अगस्त के मध्य में विदेशी सैनिकों की अराजक वापसी के बीच सत्ता में आया लेकिन आईएस से भिड़ गया, जो वर्षों से नंगरहार से अपनी हिंसक गतिविधि को जारी रखे हुए है।
आईएस ने 26 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे पर हमले का दावा किया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक सहित 100 से अधिक लोग मारे गए थे।