पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में विशेष केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) अदालत ने शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और 04 अन्य को डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में दोषी ठहराया।
इस मामले में सजा 12 अक्टूबर को सुनाई जाएगी। रणजीत सिंह की साल 2002 में डेरा सच्चा सौदा के परिसर में हत्या कर दी गई थी।
डेरा प्रमुख को अगस्त, 2017 में अपनी दो महिला अनुयायियों से बलात्कार और एक पत्रकार की हत्या के मामले में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी।