World Children Day: 5 करोड़ लोग नहीं चलाएंगे अपने गैजेट्स आज, ये है वजह

World Children's Day

NewzCities Desk: विश्व बाल दिवस (World Children Day) के अवसर पर दुनिया भर में आज एक अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि इस अभियान में एक घंटे के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को गैजेट्स से दूर रखना होगा (Gadget Free Hour), जिसका उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण समय देना है और परिवार के बीच समय बिताना है। इस अभियान को आयोजित करने वाली संस्था पेरेंट सर्कल का कहना है कि शनिवार को विश्व बाल दिवस के मौके पर 05 करोड़ से ज्यादा लोगों के इस अभियान से जुड़ने की उम्मीद है।

पेरेंट सर्कल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि पांच करोड़ से ज्यादा लोग एक घंटे के लिए अपने-अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बंद रखेंगे और इस विशेष दिन को बच्चों और परिवार के साथ मनाएंगे।  

बढ़ गया लोगों का Screen Time

पेरेंटिंग पत्रिका में आयोजकों की ओर से कहा गया है कि लोगों का स्क्रीन टाइम बढ़ गया है वे ज्यादा से ज्यादा वक्त मोबाइल, लैपटॉप या अन्य तरह के इलेक्टॉनिक गैजेट्स से जुड़े रहते हैं। संस्था का कहना है कि यह COVID-19 महामारी के बाद और अधिक बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *