PF में जमा राशि के 5 फीसदी का बांड और इनविट्स में होगा निवेश, EPFO ने दी मंजूरी

5 percent of the amount deposited in PF will be invested in bonds and InvITs, EPFO ​​approves

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने शनिवार को निवेश को लेकर कुछ अहम फैसले लिए। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार EPFO के केंद्रीय बोर्ड ने अपनी 229वीं बैठक में आज वार्षिक जमा के 05 फीसदी तक को बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्टों सहित वैकल्पिक निवेशों में डालने को मंजूरी दे दी है।

EPFO के कंद्रीय बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए जमा 05 फीसदी राशि को सार्वजनिक क्षेत्र के इनविट्स और बांड में निवेश करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हालांकि, हर मामले के अलग-अलग आधार पर इसे वित्त निवेश और लेखा परीक्षा समिति द्वारा तय किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस निर्णय का मतलब यह है कि ईपीएफओ अपने निवेश को परिसंपत्ति वर्गों में विविधता प्रदान कर रहा है जो निवेश पर प्रतिफल को बढ़ाएगा पर उचित मात्रा में जोखिम भी उठाएगा।

सीबीटी की 229वीं बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव और उपाध्यक्ष रामेश्वर तेली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग के दौरान सीबीटी ने कोविड के प्रति प्रतिक्रिया- 2.0’ नामक एक पुस्तिका का भी विमोचन किया। यह पुस्तिका कोविड- 19 महामारी के कठिन वक्त के दौरान ‘ईपीएफओ से ई-ईपीएफओ’ में सफल डिजिटल परिवर्तन की दिशा में ईपीएफओ द्वारा अपनाई गई पहलों और रणनीतियों का संकलन है।

यह पुस्तिका श्रृंखला में दूसरी है, इसका पहला संस्करण मार्च 2021 में श्रीनगर में आयोजित 228वीं CBT बैठक में जारी किया गया था। इसमें बताया गया कि इस अवधि में किए गए प्रयासों ने ईपीएफओ को डिजिटल रूप से कागज रहित संगठन की ओर बढ़ने में सक्षम बनाता है, जिससे इसके सभी हितधारकों के लिए जीवन आसान हो गया है। बैठक में नियोक्ता, कर्मचारी और केंद्र सरकार, राज्य सरकार और ईपीएफओ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *