रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के नए कप्तान, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान।

cricket

नई दिल्ली – दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया इस दौरे पर 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है और राष्ट्रीय चयन समिति ने 2023 वनडे विश्व कप तक रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया है। रोहित टी20 और वनडे दोनों में अब टीम इंडिया के कप्तान होंगे। अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित को टेस्ट टीम का उप कप्तान भी बनाया गया है।

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और ओपनर शुभमन गिल टीम से बाहर हैं जबकि पेसर ईशांत शर्मा खराब फॉर्म के बावजूद जगह बचाने में सफल रहे। हनुमा विहारी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। हनुमा इस समय साउथ अफ्रीका में इंडिया ए टीम के साथ हैं। आंध्रप्रदेश के इस बल्लेबाज ने मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अब तक बेहतरीन फॉर्म दिखाए हैं। हनुमान लगातार तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं।

दौरे की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगी। पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा जो पहले 17 दिसंबर से होना था। सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेले जाएंगे।

भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम इस प्रकार है :

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजान नागवासवाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *