दरगाह रोड में नमामि गंगे के द्वारा सड़क खोदे जाने के विरोध में स्थानीय लोगों का जमकर प्रदर्शन

NEWS

बिहार: पटना सिटी क्षेत्र के सुलतानगंज थाना अंतर्गत दरगाह रोड में नमामि गंगे के द्वारा सड़क खोदे जाने के विरोध में स्थानीय लोगों का जमकर प्रदर्शन।

प्रदर्शन के दौरान सरकार प्रशासन नमामि गंगे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना यह हैं कि लगातार इस क्षेत्र में घटनाएं घट रही है बाहने पलट रही हैं, यहां तक कि गैस के गोदाम यहां स्थित है कहीं संजोग वश अगर गैस पलट गया तो यहां 50000 लोगों की आबादी प्रभावित होगी क्योंकि गड्ढे नुमा सड़क से ही अशोक राजपथ गांधी मैदान होते हुए। गायघाट पटना सिटी निकलने की व्यवस्था की गई हैं।

वहीं दरगाह रोड में नमामि गंगे के द्वारा गड्ढे खोद देने के बाद स्थिति भयावह हो गई है वहीं प्रशासन और सरकार बड़ी घटना के इंतजार में बैठी है जब यहां कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तभी सरकार प्रशासन की नींद टूटेगी वही नमामि गंगे के अधिकारियों से जब बात की तो वह कहते हैं कि एफ.आई.आर कर दिया जाएगा।आप लोग पर यही स्थिति है वही स्थानीय लोगों ने आगाह किया है कि अगर सरकार ओर प्रसाशन अविलंब इसमें सुधार नहीं किया गया तो जन आंदोलन का रूप भी दिया जाएगा और सड़क को ठप किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: वोट न देने का खौफनाक सिला, Petrol छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश

आवागमन बंद कर दिया जाएगा क्योंकि बिजली के खंभे भी ट्रक बस पलटने से टूट गए हैं। जो वह भी एक बड़ा हादसे का कारण बन सकता हैं। दुर्घटना से लगातार स्कूली बच्चे गिर रहे हैं। बूढ़े बुजुर्ग गिर रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *