दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में उन्होंने चोट के बाद अबुधाबी में एक एग्जीबिशन इवेंट के जरिए टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी। नडाल ने खुद अपने कोविड-19 होने की जानकारी दी।
उन्होंने ट्विटर पर कहा- मैं बताना चाहता हूं कि अबुधाबी से आने के बाद मैंने अपना RT-PCR टेस्ट कराया जिसमें मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। कुवैत और अबुधाबी में मेरा टेस्ट किया गया था और रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। पिछले हफ्ते शुक्रवार और शनिवार को यह टेस्ट हुए थे। मैं फिलहाल खराब समय से गुजर रहा हूं लेकिन मुझे उम्मीद हैं कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। मैं फिलहाल घर पर क्वारंटीन में हूं और उन्हीं सभी लोगों को भी इस बारे में जानकारी कर दे दी हैं।
एंडी मरे के खिलाफ मिली थी हार:
अबुधाबी में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के एग्जीबिशन मैच में राफेल नडाल को एंडी मरे के खिलाफ मिली हार का सामना करना पड़ा था। मरे ने नडाल को 6-3, 7-5 से मात दी थी। इससे पहले वह चार महिनों तक पैर में लगी चोट के कारण टेनिस कोर्ट से बाहर थे। नडाल टोक्यो ओलिंपिक और US ओपन में भी नहीं खेले थे।
इसे भी पढ़े: अंडर19 वर्ल्डकप टीम इंडिया का ऐलान: यश ढुल होंगे कप्तान
ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पर संशय:
कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद नडाल के अब ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर संशय बन गया हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन का आगाज 13 जनवरी से होगा। हालांकि पहले भी कोविड प्रोटोकॉल के चलते उनके इस टूर्नामेंट में खेलने पर अटकलें चल रही थी, लेकिन अब तो कोरोना संक्रमित होने के बाद नडाल का ना खेलना लगभग तय माना जा रहा हैं।