पटना: बिहार में ओमिक्रॉन (Omicron) की दस्तक के बीच कोरोना का डराने वाला का खतरा (danger) हैं। 2021 की विदाई और नए साल 2022 के जश्न पर खतरा (danger) और बढ़ गया हैं। बिहार में कोरोना 1.6 गुणा तेज रफ्तार से बढ़ रहा हैं और इस बीन नए साल के जश्न के ठीक पहले ओमिक्रॉन की दस्तक हो गई हैं। ऐसे में न्यू इयर सेलिब्रेशन पर संक्रमण का बड़ा खतरा हैं। स्वास्थ्य विभाग भी मान रहा हैं 31 दिसंबर 2021 और एक जनवरी 2022 को बिहार में बड़ा खतरा हैं।
गाइडलाइन टूटी तो बढ़ जाएगा खतरा:
स्वास्थ्य विभाग का मानना हैं कि गाइडलाइन टूटते ही कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा। इस कारण से ही मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर जोर दिया जा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने तो कोरोना को लेकर अलर्ट किया हैं। अपर मुख्य सचिव का कहना हैं कि कोरोना का केस तेजी से बढ़ रहा हैं। ऐसे में खतरे को सावधानी से ही टाला जा सकता हैं।
मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ वैक्सीनेशन से ही कोरोना से बचा जा सकता हैं। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर जोर दिया जा रहा हैं। अपर मुख्य सचिव का कहना हैं कि अब कोरोना की तीसरी लहर की संभावना कहने का मतलब नहीं रह गया हैं। हमने कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए तैयारी की हैं। लोगों से अपील हैं कि भीड़-भाड से बचें। मास्क लगाएं।
कोरोना की रफ्तार से डरिए:
अपर मुख्य सचिव का कहना हैं कि कोरोना की रफ्तार तेज हैं और इससे बचाव जरूरी हैं। बिहार में अभी तक डेल्टा व डेल्टा प्लस के ज्यादा मरीज हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों से कोरोना तेजी से बढ़ा हैं। पटना और गया में सबसे ज्यादा कोविड पॉजिटिव मामले हैं। हर दिन 1.6 गुणा की औसत से नए केसेज बढ़ रहे हैं। लिहाजा सभी जिलों में कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया हैं। अधिकारियों के इस अलर्ट के बाद ही पटना में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री से खतरा बढ़ गया हैं। ऐसे में नए साल के जश्न में थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा।
घर में मनाएं जश्न, जान से जहान हैं:
पटना के हेल्थ एक्सपर्ट का कहना हैं कि नए साल में भीड़ में कोरोना के खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता हैं। डॉक्टरों का कहना हैं कि जान हैं तो जहान हैं। हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. राणा एसपी सिंह का कहना हैं कि कोरोना से बचाव जरूरी हैं। सेलिब्रेशन के मौके तो कई आएंगे, लेकिन जिंदगी दोबारा नहीं मिलेगी। पटना AIIMS के हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अनिल कुमार का कहना हैं कि कोरोना के खतरे के बीच सेलिब्रेशन घर में मनाएं।
डॉ. अमूल्या सिंह का कहना हैं कि कोरोना का बड़ा खतरा हैं और ऐसे में बाहर के आयोजनों में जाने के बजाए घर में ही सेलिब्रेशन किया जाए। समय अनुकूल नहीं हैं ऐसे में सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहना होगा। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाएं। घर से बाहर निकलते ही मास्क लगाएं हाथों को साफ रखें और सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करें।