दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर, आज 10 हजार केस आने की आशंका: सत्येंद्र जैन

Satyendar Jain positive

दिल्ली में बढ़ते कोरोना केसों पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है और आज बुधवार को संभवत: कोरोना के 10 हजार केस आ सकते हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवीं लहर आ चुकी हैं। ऐसा लगता हैं कि आज लगभग 10,000 पॉजिटिव (positive) मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10% होगा।

बता दें कि दिल्ली में 4 जनवरी को 5481 कोरोना केस आए थे। इससे पहले 3 जनवरी को 4099 और 2 जनवरी को 3199 मरीज मिले थे. जैन बोले कि कोरोना पूरे देश मे फैल रहा हैं लेकिन अभी तक इसके लक्षण काफी माइल्ड हैं।

जैन ने यह भी बताया कि सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) की तबीयत अब ठीक है और वह फिलहाल आइसोलेशन में ही हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जो रैलियां हो रही हैं। सपर सवाल पूछे जाने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमारे हाथ में जो हैं, वे पाबंदियां लगाई जा रही।

इसे भी पढ़े: बच्चों के टीकाकरण के सभी स्लॉट्स फुल, लंबी कतारें दिल्ली-नोएडा के वैक्सीन सेंटर्स का हाल

दिल्ली में कोरोना से निपटने की क्या तैयारी?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में 40% बेड्स रिज़र्व करने के आदेश दिए गए हैं। अबतक 10 फीसदी बेड रिजर्व थे। जैन बोले कि कोविड वॉर रूम में एक सिस्टम लगाया गया है, इससे वहां बेड्स, ऑक्सीजन स्टॉक आदि की पूरी जानकारी रहेगी।

जैन ने बताया कि दिल्ली में अब कोरोना टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ गई हैं। बताया गया कि पहले 50-60 हजार टेस्ट रोज होते थे। लेकिन अब रोज तीन लाख टेस्ट करने की क्षमता हैं। वह बोले कि हमने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सबसे पहले कदम उठाये, पाबंदियां लगाई ताकि इसे रोका जा सके, और इलाज की भी हमारी तैयारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *