आमिर खान Aamir khan ने पिछले हफ्ते एक वीडियो शेयर कर 28 अप्रैल को फैंस को कहानी सुनाने का वादा किया था। फैंस की एक्साइटमेंट के बीच फाइनली एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का सॉन्ग ‘कहानी’ रिलीज कर दिया हैं। आमिर ने इस सॉन्ग को रेडियो स्टेशन 93.5 रेड एफ.एम पर रिलीज किया हैं।
अमिताभ भट्टाचार्य के द्वारा लिखे गए सॉन्ग को मोहन कन्नन ने गाया हैं और इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया हैं। यह सॉन्ग जिंदगी की कहानी के इर्द-गिर्द घुमता हैं। आमिर ने इस सॉन्ग को रिलीज करने से पहले कहा था कि फिल्म के सभी सॉन्ग्स को ऑडियो वर्जन में बिना किसी विजुअल के रिलीज किया जाएगा, क्योंकि उनका मानना हैं कि एक सॉन्ग देखने से ज्यादा सुनने में अच्छा लगता हैं।
कहानी Aamir के करियर का बेस्ट सॉन्ग:
आमिर ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे सच में लगता हैं ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ये सॉन्ग फिल्म की आत्मा हैं और यह एलबम मेरे करियर की बेस्ट सॉन्ग्स में से एक हैं। हमने प्रीतम, अमिताभ, सिंगर्स और टेक्नीशियन को स्पॉटलाइट में रखने का फैसला लिया, क्योंकि न केवल वो सेंटर स्टेज डिजर्व करते हैं बल्कि सॉन्ग का पूरा क्रेडिट भी उन्हीं को जाता हैं। मैं इस सॉन्ग को लेकर ऑडियंस के रिएक्शन का इंतजार नहीं कर सकता।”
अद्वैत चंदन का फेवरेट सॉन्ग:
फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने कहा, “कहानी मेरा सबसे फेवरेट सॉन्ग्स में से एक हैं। जब भी मैं शूट पर नर्वस फील करता था, तो मैं यही गाना सुनता था। यह हमारी फिल्म का परफैक्ट इंट्रोडक्शन हैं। दादा की मेलोडी, अमिताभ के लिरिक्स और मोहन की आवाज हमें सीधे ‘लाल सिंह चड्ढा’ की दुनिया में ले जाती हैं।”
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म:
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया हैं। अद्वैत ने 2017 में आई आमिर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का भी निर्देशन किया हैं और 2007 में आमिर की फिल्म तारे जमीन पर में असिस्टेंट प्रोड्क्शन मैनेजर भी रहे हैं। 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स के बाद इस फिल्म में आमिर, करीना और मोना सिंह साथ में नजर आएंगे। इस फिल्म से साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने भी बॉलीवुड डेब्य किया हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और सैफ अली खान फिल्म में कैमियो अपियरेंस देंगे। फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।