सिद्धांत कपूर की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आई

बेंगलुरू: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और एक्टर Siddhant Kapoor को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धांत पर पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप हैं। बेंगलुरु पुलिस ने एमजी रोड स्थित होटल पार्क के पब में चल रही रेव पार्टी में रेड मारी थी। इस पार्टी में सिद्धांत को बतौर DJ बुलाया गया था। पार्टी में सिद्धांत समेत 6 लोग ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं इस मामले में उनके पिता ने अपने बयान में कहा कि ‘मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं कि यह संभव नहीं हैं।’

ज्यूडीशियल कस्टडी की मांग करेंगे: DCP

बेंगलुरु सिटी ईस्ट डिवीजन के DCP डॉ. भीमशंकर ने बताया कि इस मामले में अभी तक यह साफ नहीं हो पाया हैं कि यह सभी ड्रग्स लेकर पार्टी में आए थे या फिर होटल में ड्रग्स ली गईं। सभी आरोपियों को उलसूर पुलिस स्टेशन लाया गया हैं। सिद्धांत कपूर की मेडिकल रिपोर्ट में यह साबित हुआ हैं कि उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था। हमने उन्हें अरेस्ट कर लिया हैं और आगे के प्रोसीजर पूरे कर रहे हैं। हम सिद्धांत को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने की मांग करेंगे।

सुशांत केस में श्रद्धा से NCB कर चुकी हैं पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ लिस्ट में श्रद्धा कपूर भी शामिल थीं। हालांकि, उनके खिलाफ कुछ ठोस साबित नहीं हो पाया। श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और दीपिका पादुकोण से सितंबर 2020 में व्हाट्सएप चैट में नाम आने पर पूछताछ की गई थी।

Siddhant कपूर का करियर:

सिद्धांत कपूर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर के बेटे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में आई फिल्म जुड़वा से की थी। सिद्धांत अगली, जज्बा, हसीना पारकर, पलटन, हैलो चार्ली और चेहरे जैसी फिल्मों में काम किया हैं। सिद्धांत हाल में रिलीज हुई सीरीज भौकाल में भी नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *