Adani एफपीओ से जुटाए 20 हजार करोड़ लौटाएंगे

Adani will return 20 thousand crores raised from FPO

नई दिल्ली: अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) ने बुधवार देर रात 20 हजार करोड़ रुपए के फुली सबस्क्राइब्ड FPO को रद्द कर दिया। इन्वेस्टर्स का पैसा वापस किया जाएगा। इस इक्विटी शेयर्स की फेस वैल्यू एक रुपए हैं।

गौतम अडाणी ने FPO रद्द करने के बाद एक वीडियो मैसेज दिया। जिसमें इन्वेस्टर्स का शुक्रिया अदा किया और कहा- पिछले हफ्ते स्टॉक में हुए उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी के बिजनेस और उसके मैंनेजमेंट में आपका भरोसा हमारे लिए आश्वासन देने वाला हैं, लेकिन हम नहीं चाहते निवेशकों का नुकसान हो।

बाजार में स्थिरता आने के बाद हम अपनी कैपिटल मार्केट स्ट्रैटजी का रिव्यू करेंगे। की समीक्षा करेंगे। हमारा ESG पर खासा फोकस हैं और हमारा हर बिजनेस जिम्मेदार तरीके से वैल्यू क्रिएट करता रहेगा।

अडाणी इंटरप्राइजेज ने बुधवार रात प्रेस रिलीस जारी

‘अडाणी इंटरप्राइजेज ने 01 फरवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया हैं कि हम FPO को आगे नहीं ले जाएंगे। हमने हालात और स्टॉक में उतार-चढ़ाव को देखते हुए फैसला लिया हैं कि ग्राहकों के हित में FPO के साथ आगे नहीं बढ़ा जाएगा और ट्रांजैक्शन पूरी तरह से वापस लिया जाएगा। हम इन्वेस्टर्स को FPO में शामिल होने के लिए धन्यवाद देते हैं। इस FPO का सब्सक्रिप्शन कल (31 जनवरी को) सफलतापूर्वक बंद हुआ हैं।

स्टॉक अस्थिर होने के बावजूद इस कंपनी, हमारे बिजनेस और हमारे मैनेजमेंट में आपके भरोसे और विश्वास के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं। हालांकि आज मार्केट अभूतपूर्व रहा हैं। हमारे स्टॉक प्राइस में दिन-भर उतार-चढ़ाव आया हैं। ऐसे असाधारण हालात को देखते हुए कंपनी के बोर्ड ने महसूस किया कि अभी इस FPO के साथ आगे बढ़ना नैतिक तौर पर सही नहीं होगा। हमारे इन्वेस्टर्स का हित सबसे आगे हैं।

इसलिए भविष्य में होने वाले किसी फाइनेंशियल लॉस से उन्हें बचाने के लिए बोर्ड ने तय किया हैं कि इस FPO के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे। हम अपने लोगों को रिफंड देने के लिए अपने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) के साथ काम कर रहे हैं। हमारी बैलेंस शीट इस समय बहुत मजबूत हैं। हमारा कैश फ्लो और एसेट सिक्योर हैं। साथ ही कर्ज चुकाने का हमारा रिकॉर्ड सही रहा हैं।

हमारे इस फैसले से हमारे मौजूदा ऑपरेशंस और भविष्य की हमारी योजनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हम लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन पर फोकस रखना जारी रखेंगे और हमारी ग्रोथ आंतरिक बढ़ोतरी के हिसाब से मैनेज की जाएगी।जैसे ही बाजार स्थिर होगा हमारी कैपिटल मार्केट स्ट्रेटजी का रिव्यू करेंगे। हमें पूरा भरोसा हैं कि हमें आपका सहयोग मिलता रहेगा। हम पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद।’

Budget 2023: मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल, Mobile फोन सस्ते

FPO क्या होता हैं?

FPO यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर। यह कंपनी के लिए पैसे जुटाने का एक तरीका हैं। जो कंपनी पहले से शेयर मार्केट में लिस्टेड होती हैं वो निवेशकों के लिए नए शेयर ऑफर करती हैं। ये शेयर बाजार में मौजूद शेयरों से अलग होते हैं। ज्यादातर ये शेयर प्रमोटर्स जारी करते हैं। FPO का इस्तेमाल कंपनी के इक्विटी बेस में बदलाव करने के लिए होता हैं।

IPO और FPO में अंतर क्या हैं?

कंपनियां अपने विस्तार के लिए IPO या FPO का इस्तेमाल करती हैं। इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के जरिए कंपनी पहली बार बाजार में अपने शेयर्स उतारती हैं। जबकि FPO में अतिरिक्त शेयर्स को बाजार में लाया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *