नई दिल्ली: आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक फ्रॉड मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आज फिर बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई ने वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया है। धूत की गिरफ्तारी 3,250 करोड़ रुपये के लोन में कथित अनियमितता को लेकर की गई है।
वीडियोकॉन ग्रुप को यह लोन साल 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से मिला था। इससे पहले सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया था।
आईसीआईसीआई बैंक फ्रॉड मामले से जुड़े अफसरों के मुताबिक पिछले 04 वर्ष के दौरान वीडियोकॉन के चेयरमैन धूत से कई बार पूछताछ हुई है। उनकी गिरफ्तारी साक्ष्यों के आधार पर हुई है।