सही समय पर नहीं खुले एयरबैग, वरना बच सकती थी साइरस मिस्त्री की जान

Former Tata Group chairman Cyrus Mistry passes away

मुंबई: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मुंबई से सटे पालघर में कासा के पास मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर यह हादसा हुआ, इस हादसे में मिस्त्री समेत दो लोगों की मौत हुई हैं। दुर्घटना के बाद मिस्त्री को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जांच में ये भी सामने आया कि टक्कर के चलते कार के अगले एयरबैग तो खुल गए, लेकिन पीछे वाले एयरबैग सही समय पर नहीं खुले। अगर वे खुल जाते तो साइरस मिस्त्री बच सकते थे। मैनुअल के मुताबिक, मर्सिडीज जीएलसी 220डी में कम से कम सात एयरबैग दिए गए हैं।

2012 में, मिस्त्री टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गये थे

Former Tata Group chairman Cyrus Mistry passes away

साल 2012 को रतन टाटा ने टाटा सन्स के चेयरमैन पद से रिटायरमेंट ले लिया था उसके बाद सायरस मिस्त्री को टाटा सन्स का चेयरमैन बनाया गया। हालांकि, 04 साल के भीतर ही उन्हें इस पद से हटा दिया गया था, मिस्त्री टाटा सन्स के सबसे युवा चेयरमैन थे। मिस्त्री परिवार की टाटा सन्स में 18.4 फीसदी की हिस्सेदारी बताई जाती।

दिसंबर 2019 को NCLAT ने टाटा सन्स के चेयरमैन पद से साइ‍रस मिस्त्री के हटाने को अवैध ठहराते हुए उसी पद पर फिर से बहाल करने का आदेश दिया था, लेकिन इन सबके बीच साइरस मिस्त्री ने कहा कि NCLAT द्वारा अपने पक्ष में फैसला आने के बावजूद वह कंपनी के चेयरमैन पद पर दोबारा काबिज नहीं होंगे।

कार दुर्घटना की प्रारंभिक जांच से निकलीं बड़ी बातें

दुर्घटना के बाद साइरस मिस्त्री को जब तक अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जहांगीर दिनशा पंडोले की इलाज के दौरान मौत हुई। पुलिस ने डॉक्टर के हवाले से यह जानकारी दी हैं।

साइरस मिस्त्री के सिर में चोट लगी थी और अनाहिता पंडोले के भाई जहांगीर दिनशा के बाएं पैर और सिर में चोट थी। साइरस और जहांगीर कार की पिछली सीटों पर बैठे थे। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य हैं। दोनों में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।

मुंबई की स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले कार चला रही थीं। जब वह सूर्या नदी पर बने पुल पर सड़क के डिवाइडर से टकराई तो कार तेज रफ्तार में थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कार बाईं ओर से एक दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन नियंत्रण खो बैठी।

अनाहिता और उनके पति डेरियस दोनों कार में आगे की सीटों पर बैठे थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा हैं। इस हादसे के बाद की Mercedes की तस्वीरों से पता चलता हैं कि कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त नहीं था। माना जाता हैं कि आगे की सीट पर बैठे दोनों की जान एयरबैग के कारण बची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *