अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ का टीजर आउट, अर्जुन कपूर की ‘द लेडी किलर’ में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर

selfie teaser

एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी ‘ (selfie) का टीजर (teaser) रिलीज कर दिया गया हैं। अक्षय ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर फैंस के साथ शेयर किया हैं। टीजर के कैप्शन में उन्होंने लिखा हैं, “पेश हैं ‘सेल्फी’ एक ऐसा सफर जो आपको भरपूर मनोरंजन, हंसी और भावनाओं की ओर ले जाएगा। जल्द शुरू होगी शूटिंग।

” ‘वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई’ के बाद यह दूसरी बार होगा, जब अक्षय और इमरान बिग स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। राज मेहता इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। ‘सेल्फी’ 2019 में रिलीज हुई मलयालम भाषा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का रीमेक हैं। फिल्म का निर्माण करन जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के द्वारा किया जा रहा हैं।

अर्जुन कपूर की ‘द लेडी किलर’ में लीड रोल में नजर आएंगी भूमि पेडनेकर:

selfie teaser

एक्टर अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘द लेडी किलर’ में भूमि पेडनेकर की एंट्री हो गई हैं। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी हैं। उन्होंने बताया हैं कि मेकर्स ने भूमि को फिल्म में अर्जुन के अपोजिट कास्ट किया हैं।

अर्जुन के साथ भूमि फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी। अजय बहल इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्ममेकर वसन बाला कोरोना से संक्रमित:

selfie teaser

देश में एक बार फिर कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हाल ही में कई सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब फिल्ममेकर वसन बाला भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी हैं।

उन्होंने लिखा, “मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया हैं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया हैं। मुझे गले में खराश, खांसी, बुखार और थोड़ी थकान महसूस हो रही हैं।”

इसे भी पढ़े: लता मंगेशकर कोविड पॉजिटिव: 92 साल की स्वर कोकिला को संक्रमण के हल्के लक्षण, एहतियातन ब्रीच कैंडी के ICU में भर्ती कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *