अक्षय की ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त को होगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर आमिर स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ से होगा क्लैश

एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म Rakshabandhan की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई हैं। इस बात की जानकारी अक्षय ने खुद गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर कर दी हैं। इस वीडियो के साथ ही अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी भी दी हैं। यह फिल्म आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी हैं।

11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी Rakshabandhan:

अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आप सभी के लिए एक ऐसी कहानी लेकर आ रहा हूं, जिसमें सबसे स्ट्रांग और प्योरेस्ट रिश्ते को दिखाया जाएगा। जिसे देख कर आपको अपने रिश्ते की याद आ जाएगी। ‘रक्षाबंधन’ 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। रिटर्न टू फीलिंग्स। ” इस प्रोमो वीडियो में फिल्म का टाइटल लोगो और थोड़ा म्यूजिक भी सुनाई दे रहा हैं।

रक्षाबंधन’ का ‘लाल सिंह चड्ढा’ से होगा क्लैश:

‘रक्षाबंधन’ की रिलीज डेट सामने आने के बाद इस फिल्म का आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना तय हो गया हैं। क्योंकि, ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच तगड़ी फाइट देखने को मिलेगी। अब देखना यह होगा कि अक्षय और आमिर की फिल्म में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी।

Rakshabandhan

बता दें कि ‘रक्षाबंधन’ में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी हैं। कलर येलो प्रोडक्शन, जी स्टूडियो, अल्का हीरानंदावी और केप ऑप गुड फिल्म्स इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। अक्षय ने पिछले साल इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी और इसे अपनी बहन को डेडिकेट फिल्म बताया था। अक्टूबर में अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। अब जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *