अलीगढ: भारत के इतिहास में पहली बार जिला स्तर पर हुए कबड्डी लीग Kabaddi League का आयोजन सफलता पूर्वक समाप्त हुआ। इस लीग को पूरा करने का श्रेय ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ,सचिव मजहर उल कमर , उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा जी को जाता हैं। अध्यक्ष सुमित सर्राफ जी ने बताया की इस लीग को करने का उद्देश्ये खिलाडी को एक अच्छा प्लेटफार्म देने क साथ एक सामाजिक सौहादरता भी बढ़ाना हैं। लीग में आठ टीम ने भाग लिया था जिनमें हर टीम के एक ओनर थे।
इसमें अंशुल अग्रवाल की टीम को महावीर पार्क बुल्स, अरुण सर्राफ की टीम को सर्राफ ईगल्स, नवनीत महेश्वरी की टीम को छर्रा लायन, अखिल गुप्ता की टिया को आभा ग्रांट , नगर निगम की टिया ो रॉयल अलीगढ निगम ,संजय महेश्वरी की टीम को सराय मानसिंह टाइगर, अखिल माहेश्वरी की टीम को नै दुनिया रॉकस्टार , कमल अग्रवाल की टीम को कोडियागंज पैंथर नाम दिया गया था।
लीग का फाइनल मैच ६ मार्च रविवार को संपन्न हुआ। चार दिन तक चले इस रोमांचक प्रतिस्पर्धा के फाइनल में छर्रा लायन ने आभा ग्रांट को ३२ -२६ के कड़े मुकाबले में शिकस्त दे कर अलीगढ प्रो कबड्डी लीग सीजन १ की विजेता बनी विजेता और उपविजेता टीम को उनके प्रायोजकों की ओर से नौकरी देने का एलान किया गया हैं।
वही विजेता टीम के २१ हज़ार रुपए और ट्रॉफी , उपविजेता टीम को ११ हज़ार और ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया। इसके साथ सराय मानसिंह टाइगर को अनुशासित टीम के अवार्ड से सम्मानित किया गया।