अहमदाबाद: बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कार्यभार संभाल लिया है। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित थे।
अपने समर्थकों के बीच दादा के नाम से मशहूर भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल ने आज गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में राज भवन में शपथ ग्रहण की। गुजरात के सीएम पद की शपथ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया- ‘मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और मैंने उनका अनुकरणीय कार्य देखा है, चाहे वह पार्टी संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में।‘
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। समारोह में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत समेत बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि शनिवार को विजय रुपाणी ने गुजरात के सीएम के शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में रविवार को सर्वसम्मति से 59 वर्षीय बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल का चयन मुख्यमंत्री पद के लिए किया गया था।