अर्पिता ने कबूला, पार्थ फ्लैट्स में कैश रखते थे

Arpita confessed, Parth used to keep cash in the flats

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री पार्थ के करीबी Arpita Mukherjee के दूसरे घर से 27.9 करोड़ रुपए कैश मिला हैं। साथ ही 5 किलो गोल्ड भी जब्त किया गया हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने​​​​ बुधवार शाम को बेलघरिया स्थित उनके दूसरे फ्लैट रेड शुरू की, जो गुरुवार तड़के तक चली।

कैश के बारे में पूछे जाने पर अर्पिता ने बताया कि ये सारे रुपए पार्थ चटर्जी के हैं। उन्होंने कहा, ‘पार्थ इस घर का इस्तेमाल रुपए रखने के लिए करते थे। मुझे अंदाजा नहीं था कि घर में इतना सारा कैश रखा होगा।’

ED अधिकारियों ने कहा, ‘इससे पहले कभी अर्पिता ने नहीं बताया था कि उनके दूसरे फ्लैट पर भी कैश रखा हुआ हैं। लेकिन जब हमने घर पर छापा मारा तो हमें 2000 और 500 के नोटों के बंडल मिले। 2000 रुपए के नोटों से 50 लाख रुपए के बंडल और 500 रुपए के नोटों से 20 लाख रुपए के बंडल बनाए गए थे। हमें 4.31 करोड़ रुपए का सोना भी मिला। इसमें 1-1 किलो की 3 सोने की ईंटें, 6 कंगन (सभी 500-500 ग्राम के) और एक सोने का पेन मिला हैं।’

लेनदेन के रिकॉर्ड वाली 3 डायरी मिलीं

ED सूत्रों के मुताबिक, 18 घंटे तक चली रेड में अर्पिता के फ्लैट से 3 डायरी भी मिली हैं, जिसमें लेनदेन का रिकॉर्ड कोडवर्ड में दर्ज हैं। जांच एजेंसी ने घर से 2,600 पेज का एक दस्तावेज भी बरामद किया हैं, जिसमें पार्थ और अर्पिता की जॉइंट प्रॉपटी का जिक्र हैं।

ED बुधवार को ही पार्थ और अर्पिता के करीबियों के ठिकानों पर भी छापे मारे। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया और राजडांगा में भी ED की टीमें जांच के लिए पहुंचीं थीं। अर्पिता के जिस घर से कैश मिला वो बेलघरिया में हैं।

अर्पिता के 2 फ्लैट्स से मिला 49 करोड़ कैश, पर नहीं चुका पाईं 12 हजार मेंटेनेंस

arpita

अब तक अर्पिता के दोनों घरों पर 44 घंटे की रेड हुई हैं जिसमें करीब 50 करोड़ कैश और बड़ी मात्रा में गोल्ड रिकवर किया जा चुका हैं। ED ने अर्पिता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित दो फ्लैट्स में से एक को सील कर दिया हैं। एक फ्लैट के आगे सोसाइटी का नोटिस भी चस्पा हैं। इसमें लिखा गया हैं कि अर्पिता ने मेंटेनेंस के 11,819 रुपए नहीं चुकाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *