चंडीगढ़: हरियाणा की मशहूर डांसर Sapna Choudhary के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। डांस का कार्यक्रम रद्द करने और टिकट का पैसा ना लौटाने के 04 साल पुराने मामले में कोर्ट में गैरहाजिर रहने पर यह वारंट जारी हुआ है। सोमवार को इस केस में सुनवाई थी लेकिन सिंगर कोर्ट उपस्थित नहीं हुईं। इस पर कोर्ट न उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया।
सपना के खिलाफ ये मामला वर्ष 2018 का है। 13 अक्टूबर, 2018 को सपना के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया ता कि लखनऊ के स्मृति उपवन में सपना चौधरी का एक डांस कार्यक्रम होना था जिसकी हजारों टिकट सेल हो चुकी थी। सपना चौधरी को एडवांस रकम भी दी गई थी लेकिन सिंगर इस कार्यक्रम में नहीं शामिल हुईं, जिसके कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। लोगों ने आरोप लगाया कि सपना ने इस प्रोग्राम के लिए जो पैसा लिया था वो भी ऑर्गेनाइजर्स को वापस नहीं किया। जानकारी के अनुसार सोमवार को अदालत में सिंगर सपना चौधरी की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी भी नहीं दी गई जबकि अन्य अभियुक्तों की तरफ से हाजिरी माफी की अर्जी दी गई थी।
इन दिनों लगातार रिलीज हो रहे हैं सपना चौधरी के गानें
इससे पहले अदालत ने सिंगर सपना चौधरी की अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया था। अदालत 20-20 हजार के दो मुचलके और इतनी ही राशि के निजी मुचलके पर जमानत को मंजूरी दी थी। मालूम हो कि सपना चौधरी के इन दिनों एक के बाद एक लगातार गाने रिलीज हो रहे हैं। सोशल मीडिया अक्सर सक्रिय रहने वाली सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर अपने हर गाने और अपकमिंग प्रोजेक्ट की अपडेट देती रहती हैं।