मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को क्रूज मामले में ड्रग्स (Aryan Cruise Case) के आरोपी आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई कल (बुधवार) तक के लिए स्थगित कर दी। आर्यन खान की ओर से भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आज पेश हुए। मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को आर्यन और दो अन्य को ड्रग्स की जब्ती के मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद आर्यन खान ने अपनी जमानत खारिज होने पर एनडीपीएस अदालत के आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 21 अक्टूबर को कहा था कि वह 26 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा। एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया, जो 02 अक्टूबर को समुद्र के बीच में सफर करती हुई गोवा जा रही थी। इस मामले में अब तक दो नाइजीरियाई नागरिकों सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्रूज मामले में मुंबई ड्रग्स के एक आरोपी मनीष राजगरिया को शहर स्थित विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) कोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी है। राजगरिया के वकील अजय दुबे के मुताबिक अदालत ने मामले में उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली है।