वरुण धवन ‘Bhediya’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ

Bhediya

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेडिट फिल्मों में शुमार फिल्म ‘Bhediya’ का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। सोशल मीडिया पर भेड़िया के ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया हैं। फिल्म में वरुण के साथ ही कृति सेनन (Kriti Sanon) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) भी अहर किरदारों में हैं और भेड़िया, 25 नंवबर 2022 को रिलीज होगी।

कैसा हैं ट्रेलर

भेड़िया के ट्रेलर में एक ओर जहां कॉमेडी देखने को मिल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर फिल्म में एक्शन भी नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से पता लग रहा हैं कि एक भेड़िए के काटने के बाद वरुण के किरदार में बदलाव आते हैं और भी ‘इच्छाधारी भेड़िया’ बन जाता हैं। ट्रेलर में कुछ बढ़िया एक्शन सीन्स और सॉन्ग्स की भी झलक दिखाई गई हैं। ‘जंगल में कांड हो गया’ नया पार्टी ट्रैक बन सकता हैं, जिसके बीट्स शानदार लग रहे हैं।

भेड़िया की टीम

याद दिला दें कि इससे पहले भेड़िया के टीजर को दर्शकों ने पसंद किया था। भेड़िया का निर्देशन अमर कौशिक ने किया हैं, और इसके प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं। भेड़िया के राइटर निरेन भट्ट हैं और म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया हैं। फिल्म के गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। टीजर देखकर लग रहा हैं कि फिल्म में कुछ अच्छे एक्शन सीक्वेंस हो सकते हैं, तो बता दें कि फिल्म के एक्शन डायरेक्टर डैरेल मैक्कलीन और रियाज- हबीब हैं। वहीं रैपर का क्रेडिट K4 Kekho को जाता हैं।

Drishyam 2 Trailer: सस्पेंस और क्राइम मिस्ट्री का खेल

वरुण धवन के प्रोजेक्ट्स

बात वरुण धवन की अपकमिंग फिल्मों की करें तो Drishyam 2 Trailer: सस्पेंस और क्राइम मिस्ट्री का खेललिस्ट में मिस्टर लेले, बवाल और भेड़िया शामिल हैं। भेड़िया में वरुण धवन के साथ कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आएंगी। फिल्म भेड़िया, वरुण की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक हैं, इसके कुछ पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, वहीं वरुण धवन के फैन्स भी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड हैं। इसके अलावा बवाल में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *