पटना: कोविड टीकाकरण महाअभियान के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक बिहार पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत बिहार में रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए बिहारवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बिहार सरकार ने 30 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर को आयोजित कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत 30 लाख, 67 हजार, 918 लोगों का टीकाकरण कर बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में चलाये गये कोविड टीकाकरण महाअभियान में बिहार पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत बिहार में 17 सितंबर को 30 लाख टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन बिहार ने इस लक्ष्य को पार करते हुए 30 लाख, 67 हजार, 918 लोगों का टीकाकरण किया है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए बिहारवासियों और खासकर स्वास्थ्य विभाग को बधाई देता हूं। उम्मीद करता हूं कि स्वास्थ्य विभाग आगे भी इसी मनोयोग के साथ लगातार काम करता रहेगा।