सुपरस्टार राजेश खन्ना पर बनेगी बायोपिक, फिल्ममेकर निखिल द्विवेदी ने लिए राइट्स: फराह खान करेंगी डायरेक्शन

Biopic Nikhil Dwivedi

देश के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले दिग्गज दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना पर जल्द ही बायोपिक (Biopic) बनने वाली हैं। इस बायोपिक को लेकर ऑफिशियल अनाउंमेंट्स राजेश खन्ना की 79वीं बर्थ-एनिवर्सरी यानी 29 दिसंबर के अवसर पर की जा सकती हैं। राजेश खन्ना की बायोपिक के राइट्स एक्टर-फिल्ममेकर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi ने लिए हैं। इस बायोपिक (Biopic) का निर्देशन फराह खान करेंगी।

बुक ‘डार्क स्टार’ पर बेस्ड होगी बायोपिक:

Biopic

राजेश खन्ना पर बनने वाली बायोपिक उनकी लाइफ पर गौतम चिंतामणि द्वारा लिखी किताब ‘द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना: डार्क स्टार’ पर बेस्ड होगी। गौतम की यह बुक बेस्टसेलर भी रही थी। बायोपिक का निर्देशन करने के साथ-साथ फराह खान किताब के लेखक गौतम के साथ इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखेंगी। फराह खान ने इस बायोपिक को लेकर कहा, “हां, मैंने गौतम की किताब पढ़ी हैं और यह बहुत शानदार हैं। इस पर हम बायोपिक बनाने को लेकर अभी बातचीत कर रहे हैं। लेकिन, मैं इस बारे में अभी ज्यादा नहीं बता सकती हूं।”

फराह से बायोपिक को लेकर बातचीत कर रहा हूं:

निखिल द्विवेदी ने बायोपिक को लेकर कहा, “हां, मैंने गौतम चिंतामणि की किताब ‘डार्क स्टार’ के अधिकार लिए हैं और मैं फराह खान से इस पर बायोपिक बनाने को लेकर बातचीत कर रहा हूं। मुझे किताब बहुत दिलचस्प लगी थी और इसे फिल्म में बदलने का विचार इतने सालों तक मेरे मन में रहा। यह बुक हमारे देश द्वारा देखे गए सबसे प्रतिष्ठित स्टार के पीछे के आदमी को पूरी तरह से समेटे हुए हैं। उनके पूरे जीवन में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए थे।”

राजेश खन्ना शाही पर्सनालिटी वाले व्यक्ति थे:

फिल्ममेकर निखिल ने आगे कहा, ” वे शाही पर्सनालिटी वाले व्यक्ति थे। उन्होंने अपने करियर में कई बार गिरावट देखी, लेकिन हर बार उन्होंने दमदार वापसी की। वे इस इंडस्ट्री में शामिल होने के लिए नहीं आए थे, लेकिन उन्होंने न केवल इसमें कदम रखा, बल्कि इसे जीत भी लिया।

अपने करियर के किसी भी मोड़ पर उन्होंने अपनी उस शाही पर्सनालिटी को कभी नहीं खोया। उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू हैं जिन्हें पुस्तक में अच्छी तरह से बताया गया हैं। राजेश खन्ना के जीवन की कहानी बहुत पहले बता दी जानी चाहिए थी। जो लोग वास्तव में उन्हें जानते थे, वे समझ गए थे कि उन्हें इतना खास क्या बनाता हैं।”

बायोपिक में कौन निभाएगा राजेश खन्ना का किरदार?

बायोपिक में राजेश खन्ना के किरदार निभाने वाले एक्टर और स्टार कास्ट के बारे में सवाल पूछे जाने पर निखिल ने बताया, “फिल्म के लिए लीड एक्टर और स्टार कास्ट चुनना डायरेक्टर का कॉल होगा। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि एक एक्टर जो अपने काम के साथ आधा न्याय कर सकता हैं, वह उनके चरित्र को पर्दे पर उतार पाएगा।”

यह देखते हुए कि राजेश खन्ना का करियर दशकों तक चला और वह अपने जीवन के अधिकांश समय एक पब्लिक फिगर बने रहे, क्या कहानी को एक वेब सीरीज में बदलने का विचार कभी उनके दिमाग में आया? आखिरकार, दो घंटे के समय में एक लिजेंड की जर्नी को कैप्चर करना कोई आसान उपलब्धि नहीं हैं। इस सवाल पर निखिल कहते हैं, “आखिरकार फिल्म में क्या रखना चाहिए, इस पर पहुंचना कठिन हैं। यह एक काम हैं और हम उस पहलू पर काम कर रहे हैं।”

इसे भी पढ़े: फिल्म रिव्यु: ढाई घंटे की फिल्म ने दिखाया इंडियन क्रिकेट का एक पूरा दौर, एक्टर्स के बेहतरीन परफार्मेंस ने जीता दिल

बायोपिक में हम केवल वही दिखाना चाहते हैं, जो सच था:

निखिल द्विवेदी आगे कहते हैं, “कहानीकारों के रूप में हम लालची हो जाते हैं- हम जितना संभव हो उतना बताने में सक्षम होना चाहते हैं। खासकर जब, तब विषय राजेश खन्ना के जैसा दिलचस्प व्यक्तित्व हो। उस समय में भी सुपरस्टार रॉकस्टार होते थे और राजेश खन्ना से बेहतर कोई नहीं था। अगर उन्हें दिखाना हैं, तो इसे सम्मान के साथ किया जाएगा। हम केवल वही दिखाना चाहते हैं जो सच और वास्तविक था।”

राजेश खन्ना की जीवनी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं:

जब निखिल द्विवेदी से पूछा गया कि क्या वह राजेश खन्ना के परिवार से उनकी बायोपिक पर सहमति लेने की योजना बना रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा, “यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे हम किसी की पीठ पीछे करना चाहते हैं और हम निश्चित रूप से कुछ ऐसा नहीं बना रहे हैं, जो विवादित और सनसनीखेज हो। यह भारत के पहले सुपरस्टार की कहानी हैं और हम फिल्म में उनके व्यक्तित्व और उनकी उपलब्धियों के जादू को कैद करना चाहते हैं।

उनके जीवन पर बनी एक फिल्म काफी समय से लंबित हैं। फिलहाल के लिए इतनी ही जानकारी दे सकता हूं। जैसे ही फिल्म को लेकर कोई बड़ी घोषणा होगी मैं आप लोगों से जरूर शेयर करूंगा। मैं राजेश खन्ना की जीवनी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *