पटना: सीमांत पटना सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 40 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल दानापुर (पटना) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन वाहिनी प्रांगण में किया गया जिसने सुधीर वर्मा उपमहानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना द्द्वारा रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयाl इस अवसर पर डीआईजी सुधीर वर्मा ने बताया कि रक्त प्राण रक्षक तो होता ही है लेकिन जीवन रक्षक वह व्यक्ति होता है जो रक्तदान करता है।
रक्त दान कर कर हमें मानव सेवा जैसा पुनीत कार्य करने का अवसर मिलता है। इस तरह के सामाजिक कार्यों में सशस्त्र सीमा बल बढ़-चढ कर हिस्सा लेती है। कार्यक्रम के आयोजक कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि रक्त शरीर का एक ऐसा घटक है जिसे किसी पशु या अन्य जीव जंतु से सामान्यतया प्राप्त नही किया जा सकता है। हमें लोगों के जीवन रक्षा हेतु रक्त दान करना चाहिए रक्तदान मनुष्य के शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया हमेशा चलती रहती है। रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता है।
इसे भी पढ़ें: जानिए बिग बॉस 15 के प्रीमियर की तारीख, समय और कौन-कौन बन रहा है इस सीजन का हिस्सा
रक्तसंग्रहण हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था के डॉक्टर बमकिन दास, डॉक्टर नेहा सिंह डॉक्टर रविश और कार्मिक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में उपमहानिरीक्षक सुधीर वर्मा एवं कमांडेंट मनीष कुमार तथा उप कमांडेंट चिकित्सा सुधांशु कृष्णन, उपकमांडेंट अजीत सिंह, सहायक कमांडेंट उमाशंकर पटेल, सहायक कमांडेंट संभूवन कुमार के साथ-साथ वाहिनी के 06 अधिकारी और 36 जवानों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।