कंगना Kangana रनोट के शो ‘लॉक अप’ का टीजर रिलीज हो गया हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी हैं। उन्होंने लिखा, मेरा जेल हैं ऐसा, न भाईगिरी चलेगी और न ही बाप का पैसा। लॉक अप का ट्रेलर 16 फरवरी रिलीज होगा। यह शो OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा।
रणबीर कपूर स्टारर ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को होगी रिलीज:
रणबीर कपूर स्टारर शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होगी। इस बात की जानकारी मेकर्स ने दी हैं। उन्होंने लिखा, लीजेंड 22 जुलाई को आएगा। शमशेरा को सेलिब्रेट करिए अपने नजदीकी सिनेमाघरों में। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। शमशेरा में रणबीर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर नजर आएंगे।
अजीत स्टारर ‘वलिमै’ का ट्रेलर आउट:
साउथ सुपरस्टार अजीत स्टारर ‘वलिमै’ का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। इस बात की जानकारी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर दी हैं। उन्होंने लिखा, एक्शन पैक्ड फिल्म वलिमै का काउंटडाउन शुरू हो गया हैं। फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में 24 फरवरी को रिलीज होगी। वलीमई में अजीत के अलावा हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी।
लव रंजन 20 फरवरी को करेंगे शादी, फंक्शन 18 फरवरी से होंगे शुरू:
‘प्यार का पंचनामा’ फेम डायरेक्टर लव रंजन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से 20 फरवरी को शादी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर अपना अपकमिंग प्रोजेक्ट अपनी शादी के बाद रैप अप करेंगे। लव डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। इसमें उनकी फैमली और कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। वहीं शादी के फंक्शन 18 फरवरी से शुरू होंगे।