‘Brahmastra’ के गाने ‘देवा-देवा’ में आग से खेलते दिखे रणबीर कपूर

'Brahmastra' Ranbir Kapoor seen playing with fire in Deva-Deva

मुंबई: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘Brahmastra‘ के दूसरे गाने देवा-देवा का टीजर रिलीज हो चुका हैं। इस गाने में रणबीर कपूर आलिया भट्ट को शक्तियों के बारे में बता रहे हैं। यह पूरा गाना 8 अगस्त को रिलीज होगा। फिल्म का पहला गाना ‘केसरिया’ लोगों की जुबान पर चढ़ चुका हैं। अब फैन्स को दूसरे गाने को देखने का इंतजार हैं।

गाने में रणबीर आग से खेलते नजर आ रहे हैं

5 साल बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होगी फिल्म

वीडियो में रणबीर का किरदार शिवा भगवान के सामने प्रार्थना करता दिख रहा हैं। शिवा ईशा का किरदार निभा रही आलिया को लाइट का मतलब समझा रहा हैं। वह कहता हैं कि लाइट हम सब के अंधेरों से बड़ी एक शक्ति हैं, जो इस जिंदगी में जान भर देती हैं। तभी ईशा शिवा से पूछती हैं और कहा ढूंढ़ते हो तुम इस लाइट को? जिसके बाद रणबीर वीडियो में आग से खेलते नजर आ रहे हैं।

Brahmastra

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में रणबीर पहली बार पत्नी आलिया के साथ दिखेंगे। दोनों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इस फिल्म को बनाने में 5 साल का समय लगा हैं। इस फिल्म में रणबीर, आलिया के साथ- साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नज़र आएंगे। ये फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी।

हिंदी के अलावा 4 और भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

हिंदी के अलावा इस फिल्म को तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा मे भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म मेकर एस एस राजामौली इस फिल्म को सभी 4 भाषाओं में प्रेजेंट करेंगे। इस फिल्म के तेलुगू भाषा मे रिलीज हुए ट्रेलर में चिरंजीवी ने अपनी आवाज दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *