राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर ( RRR) 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। अब फिल्म से जुड़ा हुआ एक और अपडेट आया हैं। 3 घंटे की आरआरआर को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने 15 कट ( cuts) लगाए हैं।
इस फिल्म में भारत में की गई ब्रिटिश साम्राज्य की यातनाओं को दिखाया गया हैं। इसमें आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और रामचरण लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म का बजट 350-400 करोड़ रुपए का हैं।
आरआरआर पहले 20 जुलाई 2020 में रिलीज होने वाली थी, जिसे कोविड 19 के चलते पोस्टपोन कर दिया गया था।
इसे भी पढ़े: सुपरस्टार राजेश खन्ना पर बनेगी बायोपिक, फिल्ममेकर निखिल द्विवेदी ने लिए राइट्स: फराह खान करेंगी डायरेक्शन
साई धरम बाइक हादसे के 4 महीने बाद मुश्किलों में पड़े:
एक्टर साई धर्म तेज सितंबर में हैदराबाद के केबल ब्रिज में बाइक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसके 4 महीने बाद एक्टर फिर से मुश्किलों में पड़ गए हैं। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने अपने बायन में कहा, एक्टर ने अपने डाक्यूमेंट्स जमा नहीं किए हैं। हमने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड, बीमा और प्रदूषण के कागज जमा करने के लिए कहा गया था।
लेकिन अभी तक उन्होंने जमा नहीं किए हैं। रवींद्र ने आगे कहा, “हालांकि, पिछले साल की तुलना में मौतों की संख्या में कमी आई हैं। नशे में गाड़ी चलाने के कारण 212 दुर्घटनाएं हुईं हैं और ड्रंक ड्राइव के निरीक्षण के दौरान हमने 4.5 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला हैं।” साई के केस को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 912 के तहत मामला दर्ज किया हैं।