BSF ने की गौ तस्करों को रोकने की कोशिश, फायरिंग में 2 तस्कर ढेर

BSF tries to stop cow smugglers, 2 smugglers killed in firing

NewzCities Desk: भारत और बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) को काफी मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है। ऐसी ही हालात शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से लगी बांग्लादेश की सीमा पर उभरी। कहा गया है कि बांग्लादेश की ओर से कुछ तस्कर तड़के 03 बजे गौ तस्करी के इरादे से भारत की तरफ घुसपैठ करने लगे। जब तस्करों को रोका गया तो उन्होंने जवानों पर आयरन रॉड और डंडों से हमला कर दिया। आखिरकार BSF को अपने बचाव में फायरिंग के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसमें 02 बांग्लादेशियों की मौत हो गई।  

सीमा सुरक्षा बल ने घटना के बाद बयान जारी कर बताया कि तस्करों ने सीमा पर बाड़े पार करने के लिए लोहे की रॉड्स का इस्तेमाल कर सीढ़ियों बनाई। इस दौरान जब बीएसएफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो तस्कर जवानों पर टूट पड़े। इस हमले में एक जवान घायल हो गया। खुद के बचाव के लिए बीएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें 02 तस्करों के मारे जाने की खबर है।  

पश्चिम बंगाल में यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब पहले ही राज्य में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाए जाने को लेकर विवाद जारी है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर निकले हैं और बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *