Budget 2022: जल्द ही जारी होंगे ई-पासपोर्ट, माइक्रो चिप से होंगे लैस, फर्जी पासपोर्ट पर लगेगी लगाम

passport budget

विदेश मंत्रालय में भारत सरकार के सचिव संजय भट्टाचार्य ने पिछले महीने ही कहा था कि देश जल्द ही नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट (E-passport) पेश करेगा। एक ट्विटर पोस्ट में उन्होंने कहा था कि नेक्स्ट जेनरेशन के पासपोर्ट बायोमेट्रिक डाटा की सिक्योरिटी सुनिश्चित करेंगे।आम बजट में सरकार ने ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट बैंकिंग को सरल बनाने का एलान किया हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट (budget) पेश करते हुए जोर देकर कहा कि डिजिटल पेमेंट को सरल बनाया जाएगा। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सरल लेनदेन के लिए पोस्ट ऑफिस और बैंकों को आपस में जोड़ा जाएगा।

जी रोजगार के लिए सबसे बड़ा और उभरता हुआ सेक्टर हैं। ग्रामीण इलाकों में सस्ते इंटरनेट के लिए इंतजाम किए जाएंगे। सरकार का मकसद सभी ग्रामीणों को ई-सेवा का लाभ मिले। 2022-23 में 5जी मोबाइल सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन होगा। निजी टेलीकॉम कंपनियां 5जी सेवाएं शुरू कर सकेंगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा जिसका फायदा विदेश जाने वाले यात्रियों को होगा। ई-पासपोर्ट चिप से लैस होंगे। पासपोर्ट में मौजूद चिप में बायोमेट्रिक डाटा रहेगा। बता दें कि विदेश मंत्रालय में भारत सरकार के सचिव संजय भट्टाचार्य ने पिछले महीने ही कहा था कि देश जल्द ही नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट पेश करेगा। एक ट्विटर पोस्ट में उन्होंने कहा था कि नेक्स्ट जेनरेशन के पासपोर्ट बायोमेट्रिक डाटा की सिक्योरिटी सुनिश्चित करेंगे। आइए जानते हैं ई-पासपोर्ट के बारे में….

इसे भी पढ़े: बजट के वे पल, जो चर्चा में रहे: निर्मला ने माइक के पास टैबलेट रख 90 मिनट तक बजट पढ़ा

क्या होता हैं ई-पासपोर्ट?

पहली नजर में ई-पासपोर्ट रेगुलर पासपोर्ट की तरह ही होता हैं। ई-पासपोर्ट में एक वैसा ही चिप मिलेगा जैसा कि ड्राइविंग लाइसेंस में होता हैं। इसी चिप में यात्री की पूरी जानकारी मौजूद होगी जिसमें बायोमेट्रिक डाटा भी शामिल होगा। ई-चिप के कारण वेरिफिकेशन प्रोसेस में तेजी आएगी और फर्जी पासपोर्ट को गोरखधंधा बंद होगा।

फिलहाल वेरिफिकेशन में काफी समय लगता हैं, लेकिन ई-पासपोर्ट के आने के बाद इस समय में बचत होगी। उम्मीद की जा रही हैं कि ई-पासपोर्ट के आने के बाद वेरिफिकेशन समय में करीब 50 फीसदी तक की कमी होगी। ई-पासपोर्ट का आवेदन भी रेगुलर पासपोर्ट की तरह ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *