कान्स: फ्रांस में 75वें Cannes Film Festival की शुरुआत 18 मई (बुधवार) से हो चुकी हैं। ये फेस्टिवल 28 मई तक चलेगा। सेंट्रल मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने कान्स में ‘इंडिया पवेलियन’ का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण, पूजा हेगड़े, ऐश्वर्या राय बच्चन, तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौतेला, एआर रहमान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, शेखर कपूर, प्रसून जोशी, मामे खान और रिक्की केज समेत कई लोग शामिल रहे।
भारत को रिप्रेजेंट करना बहुत गर्व की बात हैं: दीपिका पादुकोण:
इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने कहा, “मुझे गर्व महसूस हो रहा हैं कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ-साथ यह हमारे भारत देश की आजादी का भी 75वां साल हैं। इस खास मौके पर भारत को रिप्रेजेंट करना हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात हैं। इस खास मौके पर मैं रहमान सर, शेखर सर और उन जैसे कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिनकी वजह से भारत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम कमाया हैं और आज हम यहां तक पहुंच गए हैं। हम इस देश को आगे लेकर जाएंगे। मुझे यकीन हैं कि ऐसे ही हम प्रगति करते रहें तो एक दिन कान्स में भारत नहीं बल्कि भारत में कान्स फिल्म फेस्टिवल होगा।”
मैं यहां ब्रांड इंडिया के साथ आई हूं: पूजा हेगड़े:
पूजा हेगड़े ने भारतीय पवेलियन में विस्तार से बताया कि भारत की समृध्द संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए कान्स में भाग लेने का अवसर मिलने पर वे सम्मानित महसूस कर रही हैं। पूजा ने कहा, “कान्स में आना हमेशा से मेरा सपना था और मेरा यह सपना पूरा करने के लिए अनुराग सर का धन्यवाद। मैं यहां किसी और ब्रांड के साथ नहीं आई हूं, मैं यहां ब्रांड इंडिया के साथ आई हूं। मैं भारत के प्रतिनिधि के रूप में यहां शामिल हुई हूं। मेरे लिए एक इंडियन एक्ट्रेस के रूप में यहां आना, इससे बड़ा सम्मान और कुछ भी नहीं हो सकता हैं।”
भारत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं: तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया ने कहा, “भारत ने कई सालों तक पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। अब अपनी आजादी के 75वें साल में भारत के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल की पार्टनरशिप, यह वास्तव में गर्व की बात हैं।”
तमन्ना ने इस दौरान दीपिका की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “जिस तरह से दीपिका कान्स में देश को रिप्रेजेंट कर रही हैं, वह सब के लिए गर्व की बात हैं और मैं हमेशा से दीपिका के काम की फैन रही हूं।”
हम संस्कृति हैं, हम कहानीकार हैं: शेखर कपूर
इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के दौरान आर माधवन ने कहा, “मैं सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, MIB_India, FICCI, और nfdcindia को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने वास्तव में बहुत कम समय में ऐसा काम किया, जिस वजह से आज हम यहां हैं।” शेखर कपूर ने कहा, “हम संस्कृति हैं, हम कहानीकार हैं, हमें आत्मविश्वास से आगे बढ़ना हैं।”
भारत को कान्स में पहली बार ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ चुना गया:
इस बार प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट किया जा रहा हैं। भारत को कान्स के लिए पहली बार ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ चुना गया हैं। दीपिका पादुकोण को इस साल फेस्टिवल का जूरी मेंबर चुना गया हैं। कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में भारत से इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर डेलिगेशन को लीड कर रहे हैं।