चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना Corona के 284 एक्टिव केस cases हो गए हैं। रविवार को चौबीस घंटे में 23 नए मरीज मिले। पंजाब के कोरोना एक्टिव केसों में सबसे टॉप पर पटियाला जिला हैं। जहां 135 एक्टिव केस हैं। दूसरे नंबर पर मोहाली में 67 और तीसरे पर लुधियाना में 22 एक्टिव केस हैं। अमृतसर में 16, बठिंडा में 11 और जालंधर में 10 एक्टिव केस हैं। मुक्तसर, कपूरथला, फिरोजपुर, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और मालेरकोटला में कोरोना कोई एक्टिव केस नहीं हैं।
38 दिन में 820 cases मिले, मोहाली-पटियाला टॉप पर:
पंजाब में एक अप्रैल से लेकर अब तक कोरोना के 820 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 4 लोगों की मौत हुई। वहीं 620 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। मरीज मिलने के मामले में सबसे टॉप पर पटियाला जिला हैं। जहां इन 38 दिनों में 188 केस मिले हैं। दूसरे नंबर पर 175 मरीजों वाला मोहाली हैं। लुधियाना में 111 और जालंधर में 80 मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में यह गिनती 50 से कम हैं।
4 ऑक्सीजन सपोर्ट, एक ICU में:
पंजाब में अभी एक्टिव केसों में 5 मरीजों की स्थिति चिंताजनक हैं। इनमें से 4 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हैं। एक मरीज को ICU में भर्ती किया गया हैं। अभी तक गुरदासपुर, मोगा, लुधियाना और कपूरथला में 4 मरीज दम तोड़ चुके हैं।