नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जासूसी मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी दे दी हैं। CBI की जांच में केजरीवाल सरकार पर भाजपा के नेताओं की जासूसी के आरोप लगे हैं।
साल 2015 में आम आदमी सरकार ने नेताओं और अफसरों की जासूसी कराई थी। इसके लिए एक फीडबैक यूनिट बनाई गई थी। CBI ने जांच में आरोपों को सही पाया हैं। अब गृह मंत्रालय के मंजूरी के बाद CBI सिसोदिया पर केस दर्ज करेगी।