Chhattisgarh को मिला देश के सबसे स्वच्छतम राज्य का अवॉर्ड, महिलाओं को मिला इसका श्रेय

Chhattisgarh got the cleanest state award in the country, women got the credit for this

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को एक बार फिर देश के सबसे स्वच्छतम राज्य का अवॉर्ड मिला है। यह लगातार तीसरी बार है जब छत्तीसगढ़ ने इस पुरस्कार को जीता है। स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ साल 2019 और 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है। जी हां, छत्तीसगढ़ को शनिवार को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों यह अवॉर्ड ग्रहण किया।

महिलाओं को इसका श्रेय

इस सम्मान समारोह में प्रदेश के सर्वाधिक 67 नगरीय निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ ने लगातार तीसरे साल स्वच्छतम् राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है तो इसका श्रेय छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ लोगों को जाता है। बघेल ने कहा कि मैं विशेष रूप से राज्य की महिलाओं को इसका श्रेय देना चाहूंगा, जिन्होंने शहरों से लेकर गांवों तक स्वच्छता की एक नई संस्कृति का निर्माण किया है।

देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य हर साल होता है सर्वेक्षण

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है। मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन करते हुए नागरिकों के फीडबैक को भी इसमें शामिल किया जाता है। इसी आधार पर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है।

ये भी पढ़ें: भारतीय नौसेना को कल सौंपा जायेगा INS विशाखापट्टनम

स्वच्छता दीदियों के कंधों पर राज्य पहुंचा इस मुकाम तक

छत्तीसगढ़ देश का ऐसा एक मात्र प्रदेश है जहां पर नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप 9,000 से अधिक स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से 1,600 टन गीला एवं सूखा कचरा एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक रीति से कचरे का निपटान किया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को देश का प्रथम ओडीएफ़ प्लस प्लस राज्य घोषित किया गया है।

नगर निगमों को भी मिला पुरस्कार

स्वच्छ सर्वेक्षण, गार्बेज फ्री सिटी के लिए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, अम्बिकापुर महापौर अजय तिर्की, भिलाई चरोदा के महापौर चंद्रकांत मांडले, बिलासपुर महापौर रामशरन यादव, चिरमिरी की महापौर कंचन जयसवाल, रायगढ़ महापौर जानकी अमृत काटजू, कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, राजनांदगांव महापौर हेमासुदेश देशमुख, दुर्ग महापौर धीरज बकलीवाल के साथ ही नगर निगम के आयुक्त, नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नोडल अधिकारियों ने पुरस्कार ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *