बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स Commonwealth Games के पांचवें दिन बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने कुल चार पदक अपने नाम किये। इसी के साथ मेडल टैली में भारत के कुल 13 पदक हो गए। पांचवें दिन लॉन बॉल और टेबल टेनिस में गोल्ड, वेटलिफ्टिंग और मिक्स्ड बैडमिंटन में सिल्वर मेडल के साथ भारत ने 5 दिन कुल 4 पदक अपने नाम किये। लॉन बॉल में भारत का यह अब तक का पहला मेडल हैं। भारत की मेडल टैली में अभी भी वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा मेडल हैं। अब तक कुल 13 पदकों की मेडल टैली इस प्रकार हैं।
इवेंट्स गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज
वेटलिफ्टिंग 03 03 02
जूडो 00 01 01
बैडमिंटन 00 01 00
टेबल टेनिस 01 00 00
लॉन बॉल 01 00 00
छठवें दिन 11 पदक दांव पर
कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन कुल 11 फाइनल इवेंट में भारतीय खिलाड़ी पदक की उम्मीद से उतरेंगे। अब तक 13 पदकों के साथ भारत मेडल टैली में 6 वें स्थान पर ही बना हुआ हैं। पांचवें दिन 4 पदक हासिल करने के बावजूद मैडल टैली में भारत की रैंक पांचवें दिन के जैसी ही बनी रही।