Commonwealth Games 2022: जानिए भारत का पूरा शेड्यूल

Commonwealth Games 2022 Know the complete schedule of India

बर्मिंघम: पिछले 4 बार से भारत ने Commonwealth Games में 50 से अधिक मेडल अपने नाम किये हैं। हर बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में टॉप 5 में भारत शामिल रहा हैं। 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो चुकी हैं। भारत के 150 से अधिक खिलाडी 15 अलग अलग खेलों में प्रतिभाग करेंगे। पिछले रिकार्ड्स को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम तैयार हैं।

इन खिलाडियों से हैं मेडल की ज्यादा उम्मीदें

ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ,मीराबाई चानू , लवलीन बोरगोहेन और बजरंग पुनिया पर सबकी निगाहें तिकी हैं। भारत के इन खिलाडियों से सभी को मेडल की उम्मीद हैं। हॉकी टीम और महिला क्रिकेट टीम से से टीम इवेंट में पदक की उम्मीद की जा रही हैं। मनिका बत्रा की अगुआई में टेबल टेनिस टीम मेडल की मजबूत दावेदार हैं।

ये हैं खेलों का पूरा शेड्यूल

भारतीय दल सभी 15 खेलों में हिस्सा लेगा । कुल 150 से अधिक खिलाड़ी भारत की तरफ से प्रतिभाग करेंगे। खेलों के शेड्यूल इस प्रकार हैं :

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक : 29 जुलाई – 2 अगस्त

एथेलेटिक्स : 30 जुलाई – 7 अगस्त

बैडमिंटन : 29 जुलाई – 8 अगस्त

बॉक्सिंग : 29 जुलाई – 7 अगस्त

क्रिकेट : 29 जुलाई – 7 अगस्त

साइकिलिंग : 29 जुलाई – 7 अगस्त

हॉकी : 29 जुलाई – 8 अगस्त

जूडो : 1 अगस्त – 3 अगस्त

लॉन बॉल्स : 29 जुलाई – 6 अगस्त

रिदमिक जिमनास्टिक : 4 अगस्त – 6 अगस्त

स्क्वैश : 29 जुलाई – 8 अगस्त

स्विमिंग : 29 जुलाई – 3 अगस्त

टेबल टेनिस : 29 जुलाई – 8 अगस्त

ट्रायथलॉन: 29 जुलाई – 31 जुलाई

वेटलिफ्टिंग : 30 जुलाई – 3 अगस्त

रेसलिंग : 5 अगस्त – 6 अगस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *