कॉमनवेल्थ गेम्स का चौथा दिन: वेटलिफ्टिंग के 81 Kg कैटेगरी में अजय सिंह का मुकाबला

Commonwealth Games fourth day

बर्मिंघम: सोमवार को Commonwealth Games का चौथा दिन हैं और भारत को सुनहरी कामयाबी की पूरी उम्मीद हैं। इस दिन 28 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे। चौथे दिन का शेड्यूल जानने से पहले एक नजर मेडल टैली पर भी डाल लेते हैं। तीसरे दिन भारत दो गोल्ड जीतकर छठे नंबर पर आ गया हैं। ये सभी पदक वेटलिफ्टिंग में आए हैं।

आज से जूडो के मुकाबले शुरू होंगे, स्वीमिंग में सबसे ज्यादा 8 गोल्ड दांव पर

सोमवार को गेम्स के चौथे दिन 28 गोल्ड दांव पर होंगे। इनमें सबसे ज्यादा गोल्ड स्वीमिंग में होंगे। जिम्नास्टिक और जूडो में 5-5 गोल्ड और वेटलिफ्टिंग में 03 गोल्ड के लिए मुकाबले होंगे।

Commonwealth Games

इन खेलों में भारत पेश करेगा अपनी दावेदारी

दोपहर दो बजे से वेटलिफ्टिंग, मेंस 81 Kg ऑल ग्रुप्स कैटेगरी में अजय सिंह भारत की तरफ से गोल्ड की दावेदारी करते हुए नजर आएंगे। दोपहर 2:30 बजे से जूडो मेन 66 Kg के एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 में जसलीन सिंह सैनी एक्शन में दिखेंगे। दोपहर 2:30 बजे: जूडो मेन 60 Kg के एलिमिनेशन राउंड ऑफ 16 में भारतीय विजय कुमार यादव उतरेंगे।

Commonwealth Games 2022: जानिए भारत का पूरा शेड्यूल

दोपहर 3:39 बजे से एक्वेटिक्स स्वीमिंग एंड पारा स्विमिंग के मेंस 100 मीटर बटरफ्लाय हीट 6 में साजन प्रकाश मोर्चा संभालेंगे। रात 11 बजे वेटलिफ्टिंग के विमेंस 71 Kg ऑल ग्रुप्स में हरजिंदर कौर मोर्चा संभालेंगी। रात 12:46 बजे एक्वेटिक्स स्विमिंग एंड पारा स्विमिंग, मेंस 50 मीटर फ्री स्टाइल S7 फाइनल में निरंजन मुकुंदन एक्शन में दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *