कई जगहों पर ईवीएम खराबी की शिकायत: अखिलेश बोले- बलिया में वोटरों को धमका रहे ग्राम प्रधान, योगी का दावा 80 फीसदी सीटें जीतेंगे

Complaint EVM

गोरखपुर के पिपराइच विधान सभा के जंगल डुमरी नंबर एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बूथ नंबर 33 पर EVM मशीन 57 मिनट तक खराब रही। इसकी वजह से मतदान प्रभावित हुआ। बूथ के बाहर लोगों की लाइन लगी रही। छठवें में चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या या अनियमितता होने पर समाजवादी पार्टी ने नंबर जारी किए हैं, जिन पर कार्यकर्ता/नेता संपर्क करके शिकायत Complaint कर सकते हैं।

कुशीनगर में 3 बूथ पर मांग को लेकर वोटर्स का हंगामा:

कुशीनगर के तमकुही राज के पिपराघाट में पुल और अन्‍य बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्‍कार किया हैं। बूथ संख्‍या 320,321 और 323 पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी हैं। स्‍थानीय लोग डीएम को मौके पर बुलाने पर अड़े हैं।

पिपराघाट में 3 बूथ पर वोटिंग शुरू:

कुशीनगर में पिपराघाट के 3 बूथ पर वोटिंग शुरू हो चुकी हैं। एसडीएम के लिखित आश्‍वासन के बाद बूथ संख्‍या 320,321 और 323 पर मतदान शुरू हो गया हैं। ग्रामीण अन्‍य बुनियादी सुविधाओं के साथ ही पु‍ल का निर्माण कराने की मांग कर रहे थे।

अखिलेश यादव बोले- मतदाताओं को धमकाया जा रहा:

बलिया जिले की बलिया नगर विधानसभा 361 के बूथ संख्या 01 से 08 पर पिंटू सिंह ग्राम प्रधान सभी मतदाताओं को धमका रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने छठे चरण की वोटिंग को लेकर मतदाताओं से अपील की हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया कि अपना वोट डालें और अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें। उन्‍होंने कहा कि जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना ज्‍यादा बलवान।

योगी आदित्‍यनाथ बोले- 80 फीसद से ज्‍यादा सीटें जीतेंगे:

Complaint EVM

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को सुबह-सुबह ही मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्‍होंने कहा कि भाजपा इस बार के चुनाव में 80 प्रतिशत से ज्‍यादा सीटें जीतेगी। योगी आदित्‍यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

जनता ने किया रामराज्‍य की स्‍थापना का फैसला- रवि किशन:

Complaint EVM

गोरखपुर से भाजपा सांसद और मशहूर अभिनेता रवि क‍िशन ने उत्‍तर प्रदेश में 300 से ज्‍यादा सीटें जीतने का दावा किया हैं। उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण चल रहा हैं और अब यूपी की जनता ने प्रदेश में रामराज्‍य की स्‍थापना करने का फैसला कर लिया हैं।

प्रियंका गांधी का ट्वीट, किसानों की समृद्धि के लिए करें वोट:

Complaint EVM

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर मतदाताओं से अपील की हैं। उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘आपके वोट से उप्र का भविष्य तय होना हैं, प्रदेश की आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय होना हैं। अपने वोट की ताकत को पहचानें और रोजगार, महंगाई कम करने, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतरी, किसानों की समृद्धि, महिला सशक्‍तीकरण और प्रदेश की तरक्की के लिए वोट करें।’

अब बात EVM से जुड़ी Complaint की:

देवरिया जिले की सलेमपुर विधान सभा-341 के बूथ नंबर- 21, 22 पर ईवीएम खराब हैं। जिसकी वजह से मतदान कार्य बाधित हैं।

गोरखपुर के खजनी विधानसभा के बूथ संख्या से 80 पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलुडीहा बुथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ।

अंबेडकरनगर जिले की 278 टांडा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 135 पर ईवीएम खराब होने से मतदान रुका।

छठवें में चरण के मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या/अनियमितता आने पर समाजवादी कार्यकर्ता/नेता इन नंबरों पर संपर्क करें।

देवरिया की रुद्रपुर विधानसभा 336 के बूथ संख्या 317, 322 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ।

गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा 320 के बूथ संख्या 413 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ हैं।

गोरखपुर जिले की चिल्लूपार विधानसभा-328 के बूथ संख्या-327 पर ईवीएम खराब हैं।

कुशीनगर की फाजिलनगर 332 के बूथ संख्या 330 पर करीब आठ बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ हैं।

कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा 332 के बूथ नंबर 195 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान रुका।

कुशीनगर की तमकुहीराज 331 के बूथ संख्या 36, 37 पर ईवीएम मशीन खराब होने से आठ बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ हैं।

गोरखपुर के खजनी 325 के बूथ संख्या 67 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण आठ बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ हैं।

इसे भी पढ़े: यूक्रेन से 808 छात्र इंडिया लौटे: शामली के छात्र मयंक ने सरजमीं पर पैर रखते ही मां के छुए पैर, 4 विमानों ने तीन देशों से भरी थी उड़ानें

बस्ती के रुदौली 309 के बूथ संख्या 30 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण आठ बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ हैं।

गोरखपुर की बांसगांव विधानसभा 327 के बूथ संख्या 124 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ हैं।

अंबेडकरनगर के जलालपुर 280 के बूथ संख्या 252 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण आठ बजे तक मतदान शुरू नहीं हुआ हैं।

अंबेडकरनगर की आलापुर विधानसभा 279 के बूथ संख्या 340 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ हैं।

सिद्धार्थनगर की कपिलवस्तु विधानसभा 303 के बूथ संख्या 169, 168 पर ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ।

बलिया जिले की बैरिया विधानसभा-363 बूथ संख्या-342 पर ईवीएम खराब हैं।

संतकबीर नगर जिले की खलीलाबाद विधानसभा के बूथ नंबर 120 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान रुका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *