नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए वैरिएंट (Corona New Variant) के आने से जोखिम को कम करने के लिए सभी विदेशी यात्रियों का आरटी-पीसीआर (RT-PCR) परीक्षण सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुरू किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के संदर्भ में ‘अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देश’ जारी किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने परिपत्र में कहा हैं कि एयरपोर्ट पर आगमन के बाद उड़ानों में कुल यात्रियों में 02 फ़ीसदी का रैंडम कोविड परीक्षण किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में बयान दिया और कहा कि सरकार इस मौजूदा महामारी के प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि दृढ़ता और दृढ़ संकल्प के साथ इसके खिलाफ सामूहिक रूप से संघर्ष जारी रखने की आवश्यकता हैं।
नववर्ष सैलिब्रेशन को लेकर भी गाइडलाइंस जारी
उन्होंने सदन को बताया कि आगामी त्योहारों और नए नववर्ष समारोह के मद्देनज़र राज्यों को भी सलाह दी गई हैं कि वे समुदाय और अन्य लोगों के भीतर कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में प्रभावी जागरूकता सुनिश्चित करने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जहां विश्वभर में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत में पिछले एक साल से मामलों में लगातार कमी देखी जा रही हैं। वर्तमान में समूचे देशभर में प्रतिदिन औसतन एक सौ 53 कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।
राज्यों को सलाह
केन्द्र सरकार ने राज्यों को परामर्श दिया गया हैं कि वे समुदाय के भीतर निगरानी बढ़ाने पर ध्यान दें और आवश्यक नियंत्रण तथा रोकथाम के उपाय करें। उन्हें यह भी सलाह दी गई हैं कि देश में फैलने वाले नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने के लिए सभी पॉजिटिव मामलों की संपूर्ण जीनोम जांच को तेज किया जाए। केंद्र सरकार और सभी राज्यों ने पहले ही देशभर में दो सौ बीस करोड से अधिक रिकॉर्ड संख्या में कोविड रोधी टीके लगाए गए हैं।
देश में 185 नए कोरोना केस
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 176 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 44,142,608 पहुंच गई हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव केस घटकर 3380 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एक और मरीज की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,690 हो गई हैं।