पंजाब के मोहाली में Corona की टेंशन: 2 महीने में सबसे ज्यादा 318 मरीज मिले, एक मौत, सबसे ज्यादा एक्टिव केस यहीं

चंडीगढ़: पंजाब में मोहाली ने Corona की टेंशन बढ़ा रखी हैं। पिछले 2 महीने में यहां सबसे ज्यादा 318 मरीज मिले हैं। इनमें से एक मरीज की मौत हो गई। अब भी पंजाब के सभी 23 जिलों में सबसे ज्यादा 40 एक्टिव केस यहीं हैं। लगातार मिल रहे मरीजों के बावजूद पंजाब सरकार के स्तर पर यहां कोई सख्ती नजर नहीं आ रही हैं।

पटियाला में हालात सुधरे, जालंधर-लुधियाना में मरीज मिल रहे:

कोरोना हॉटस्पॉट बने पटियाला में अब हालात सुधर चुके हैं। यहां पिछले 2 महीने में 208 मरीज मिले हैं। हालांकि इनमें किसी की मौत नहीं हुई। यहां सिर्फ 3 ही एक्टिव केस बचे हैं। लुधियाना में 161 केस मिल चुके हैं। यहां एक मौत हो चुकी हैं जबकि 15 एक्टिव केस बचे हैं। जालंधर में 112 केस मिल चुके हैं। यहां कोई मौत नहीं हुई और अब 14 एक्टिव केस ही बचे हैं।

corona

2 महीने में 6 मौतें, 1200 से ज्यादा Corona मरीज मिले:

पंजाब में अप्रैल और मई में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस दौरान 1206 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 1168 ठीक हो चुके हैं। हालांकि 115 अभी भी एक्टिव हैं। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 11,374 सैंपल लिए गए। जिनमें से 11,257 टेस्ट किए गए। पंजाब में फिलहाल कोरोना को लेकर कोई पाबंदी नहीं हैं। सरकार ने भीड़भाड़ वाली जगहों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क पहनने की सलाह जरूर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *