चंडीगढ़: पंजाब में चौथी कोरोना corona लहर wave आने का खतरा बढ़ गया हैं। पिछले 2 दिन में पंजाब में 159 नए मरीज मिले हैं। इनमें से बठिंडा में एक मरीज को ICU में रखा गया हैं। वहीं राज्य में 6 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। सबसे ज्यादा मरीज पटियाला में मिले हैं, जहां राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में कोरोना का बम फूटा हैं। पटियाला में 2 दिन में 112 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पंजाब में गुरूवार को कुल 87 मरीज मिले। राज्य की संक्रमण दर 1.01% रही।
पटियाला समेत 4 जिलों में तेज हुआ Corona:
पटियाला में संक्रमण तेज हो गया हैं। यहां गुरूवार को 5.94% संक्रमण दर से 63 मरीज मिले। दूसरे नंबर पर 2.08% के साथ मोहाली हैं। जहां 6 मरीज मिले। बठिंडा में भी संक्रमण तेज होने लगा हैं। यहां 2.01% की संक्रमण दर के साथ 4 मरीज मिले। फरीदकोट में भी 1.95% की संक्रमण दर से 3 मरीज मिले।
35 दिन में 746 नए मरीज मिले, 4 मौतें हो चुकी:
पंजाब में 1 अप्रैल से 5 मई तक यानी 35 दिनों में कोरोना के 746 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 4 की मौत हो चुकी हैं। वहीं 551 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 173 मरीज पटियाला में मिले हैं। दूसरे नंबर पर मोहाली हैं। जहां 143 मरीज मिले हैं। लुधियाना में 100 मरीज मिले हैं जबकि चौथे नंबर पर 74 मरीजों वाला जालंधर हैं।