CSK और MI की भिड़ंत: 14 बार CSK और 19 बार MI के हाथ लगी बाजी, रनरेट के मामले में चेन्नई भारी

CSK MI

मुंबई: IPL 15 के 59वें मुकाबले में CSK और MI की टीमें शाम 7:30 बजे आमने-सामने होंगी। MI की बात करें तो उसने 11 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीते हैं और उसका नेट रन रेट -0.894 हैं। CSK ने भी अबतक 11 मैच खेले हैं और 4 मुकाबलों में जीत में हासिल की हैं। चेन्नई का नेट रन-रेट +0.028 हैं। पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही इन दोनों टीमों की भिड़ंत हर सीजन बेहद दिलचस्प रही हैं।

बुमराह फिर एक बार बरपा सकते हैं रफ्तार का कहर:

मुंबई इंडियंस ऑक्शन में ठीक से खिलाड़ी ना चुनने का खामियाजा भुगत रही हैं। ईशान किशन पर बेतहाशा रकम खर्च करने का कोई मतलब नहीं था। इस वजह से टीम तेज गेंदबाजों के मामले में कमजोर पड़ गई। जसप्रीत बुमराह शुरुआती मुकाबलों में लय में नजर नहीं आए। परिणाम हुआ कि टीम पावरप्ले और डेथ ओवर्स में विकेट के लिए तरस गई।

हालांकि, अंतिम मैच में बुमराह ने KKR के खिलाफ केवल 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। उनकी फॉर्म में वापसी चेन्नई के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में मददगार साबित हो सकती हैं। रोहित शर्मा कोलकाता के खिलाफ गलत डिसीजन का शिकार हो गए। हिटमैन उसकी कसर आज के मुकाबले में पूरी करने की हर संभव कोशिश करते नजर आ सकते हैं।

CSK MI

कप्तानी में परिवर्तन का दिखा हैं असर:

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी में जब से कप्तानी परिवर्तन हुआ हैं, टीम बेहतरीन खेल दिखा रही हैं महेंद्र सिंह धोनी आखिर में आकर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे की जोड़ी टीम को बेहतर शुरुआत दे रही हैं।

गेंदबाजी में मोईन अली और महेश थीक्षणा के स्पिन जाल में दिग्गज बल्लेबाज भी फंसते नजर आ रहे हैं। चेन्नई तेज गेंदबाजी आक्रमण में बेहतर ऑप्शन की कमी से परेशान रही हैं। मुंबई के खिलाफ भी फास्ट बॉलर्स की कमी उसे खल सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *