DC vs KKR फैंटेसी 11 गाइड: कोलकाता के खिलाफ वॉर्नर की स्ट्राइक रेट 145, 3 मैच में साउदी के 8 विकेट

dc kkr

मुंबई: आज आईपीएल 15 में दूसरी बार DC vs KKR की टीमें आमने-सामने होंगी। पहले मुकाबले में श्रेयस अय्यर की शानदार फिफ्टी के बावजूद कोलकाता को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस बार KKR जीत दर्ज करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहेगी।

तो वहीं, अंपायर के विवादास्पद निर्णय के बाद राजस्थान के खिलाफ मिली हार से उबर कर दिल्ली जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी। आइए देखते हैं कि कौन-कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में आपको फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकते हैं।

विकेटकीपर

ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर लाभकारी हो सकते हैं। उनका बल्ला लगातार बोल रहा हैं और वह ग्राउंड के हर कोने में शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। कोलकाता के खिलाफ पंत 142 की स्ट्राइक रेट से खेलते हैं और आज इसमें बढ़ोतरी दिख सकती हैं।

बैटर

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और रॉवमैन पॉवेल बतौर बल्लेबाज फेंटेसी टीम का हिस्सा बनने पर ढेरों पॉइट्स दिला सकते हैं। डेविड वॉर्नर के बल्ले से लगातार बड़ी पारियां निकल रही हैं। राजस्थान के खिलाफ बड़ा टारगेट चेज करते हुए उन्होंने जिस पॉजिटिव माइंड सेट के साथ बैटिंग की, वह इस मुकाबले में दिल्ली की जीत की नींव डाल सकता हैं।

पृथ्वी शॉ टूर्नामेंट की शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा हैं कि IPL से पहले फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के कारण आलोचना झेल रहे पृथ्वी मानो अपने प्रदर्शन से तमाम आलोचकों को जवाब देना चाहते हैं।

dc kkr

वॉर्नर और पृथ्वी की ओपनिंग जोड़ी को टूर्नामेंट की सबसे विस्फोटक सलामी जोड़ी के तौर पर भी देखा जा रहा हैं। श्रेयस अय्यर ने प्रतियोगिता में अच्छी लय दिखाई हैं, हालांकि वह टीम के लिए मुकाबले खत्म नहीं कर सके हैं। अपनी पुरानी टीम दिल्ली के खिलाफ अय्यर नए अंदाज में खेलते हुए रनों का अंबार लगा सकते हैं।

कैरेबियाई हार्ड हिटर रॉवमैन पॉवेल ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए बचे 36 रन बनाने के लिए लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे। अगर नो बॉल को लेकर विवाद नहीं हुआ होता तो उनकी लय नहीं टूटती और शायद हमें एक ऐतिहासिक रन चेज देखने को मिलता। पॉवेल ने अपनी आतिशी पारी से साबित कर दिया हैं कि वह आंद्रे रसेल से किसी भी मायने में कम नहीं हैं।

ऑलराउंडर

आंद्रे रसेल और सुनील नरेन बतौर ऑलराउंडर फैंटेसी टीम में लाभकारी हो सकते हैं। रसेल ने GT के खिलाफ तेज 48 रन बनाकर अपनी टीम के हक में अंतिम समय तक मुकाबला समाप्त करने का पूरा प्रयास किया था। यह स्टार ऑलराउंडर पूरी लय में नजर आ रहा हैं और दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकता हैं।

सुनील नरेन का प्रदर्शन दिल्ली के खिलाफ अच्छा रहता हैं। उनके 4 ओवर्स में अगर DC के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने का प्रयास करेंगे तो विकेट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

बॉलर

कुलदीप यादव, उमेश यादव, शार्दूल ठाकुर और टिम साउदी गेंदबाजों के रूप में फेंटेसी टीम का हिस्सा बनाए जा सकते हैं। चाइनामैन कुलदीप ने अपनी पुरानी टीम कोलकाता के खिलाफ पिछले मुकाबले में जो कोहराम मचाया था, वह KKR का खेमा अब तक नहीं भूला होगा।

उस मैच में 4 ओवर्स में 35 रन देकर कुलदीप ने 4 विकेट टचकाए थे। दिल्ली की ओर से KKR के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी वह विकेट की झड़ी लगाने का भरपूर प्रयास करेंगे।

पैट कमिंस की जगह टीम का हिस्सा बनाए गए टिम साउदी ने लास्ट मैच में गुजरात के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी। सही टप्पा पकड़कर बल्लेबाजों को रिस्की शॉट खेलने के लिए मजबूर करने वाले साउदी फिर एक बार अपनी बॉलिंग से कहर बरपा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *